पीएम किसान योजना के नाम पर लूट लिए ₹1 लाख, जानिए इस बड़े फ्रॉड से कैसे बचे किसान

किसान के खाते से 1.9 लाख रुपए चले गए। जिससे किसान को बड़ा नुकसान हो गया। यह लूट उसके साथ पीएम किसान योजना के नाम पर हुई। चलिए आपको बताते हैं यह फ्रॉड क्या है और इससे बचने के लिए किसान क्या कर सकते हैं-

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। यह राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का लाभ पात्र किसान उठाते हैं। समय-समय पर नए किसानो का नाम भी जोड़ा जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट है जहां से किसान आवेदन कर पाते हैं। मगर एक किसान के साथ बड़ा घपला हो गया। दरअसल उसके खाते से एक लाख से अधिक की राशि लूट ली गई। चलिए आपको बताते हैं यह लूट-पाट किसान के साथ कैसे हुई।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: तुलसी में छिड़के 1 चम्मच ये सफेद चीज, सूखेगा नहीं पौधा बरगद जैसा घना होगा, बस इन 5 चरणों को पूरा करें

किसान के खाते से लूट लिए 1.9 लाख रुपए

आजकल स्मार्टफोन से कई काम लोग घर बैठ कर लेते हैं। लेकिन इसी स्मार्टफोन से कई तरह के फ्रॉड भी होते हैं। जिससे एक लिंक, एक ओटीपी या एक फोन कॉल से लोग खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं। ऐसा ही एक किसान के साथ हुआ। किसान हरियाणा का रहने वाला है। किसान बताते हैं कि उनके फोन में एक लिंक आई। जिसे क्लिक करने पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा, ऐसा कहा गया। किसान ने उस लिंक को ओपन कर लिया और फिर उसमें मांगी गई जानकारी भरकर ओटीपी सजा कर दी।

जिसके बाद किसान के खाते से 1.9 लाख रुपए निकाल लिए गए और किसान को भारी नुकसान हो गया। चलिए जानते हैं इस तरह का नुकसान आपके साथ ना हो इसके लिए क्या करना चाहिए।

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचे किसान

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए किसानों को अपने फोन में किसी भी तरह के लिंक को ओपन करने या किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर करने से बचना चाहिए। किसान के साथ किसी भी आम इंसान को अपने फोन में अनजान व्यक्ति द्वारा शेयर किए गए लिंक या मांगी गई किसी भी तरह की जानकारी को साझा नहीं करना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासबुक से जुड़ी जानकारी नहीं देनी चाहिए।

यह भी पढ़े- नीलगाय की खेत में होगी नो एंट्री, रसोई में रखी इन 3 चीजों का उपाय करके देखें, खेत की तरफ देखेंगे भी नहीं जंगली जानवर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment