नरमा कपास की कीमतों में आया अंतर नजर, जाने आज के ताजा मंडी भाव

On: Tuesday, January 21, 2025 4:00 PM

नरमा कपास की कीमतों में आया अंतर नजर। नरमा कपास की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर बने हुए है। कही फसलों की आवक तेज हो रही है तो कही आवक मंदी पर है। आज मंडी में किस भाव पर नरमा कपास किस भाव पर बिक रहे है। आइए आज के ताजा मंडी भाव जानते है।

हरियाणा की सिरसा मंडी के भाव

नरमा के भाव लगभग 7200-7511 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

कपास के भाव लगभग 7300-7600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

सरसों के भाव लगभग 5400-5890 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

गुवार के भाव लगभग 4000-5182 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

गेहूँ के भाव लगभग 2000-3000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

यह भी पढ़े: मक्के की कीमतों में जारी है लगातार उतार-चढ़ाव, जाने आज के मक्के के मंडी भाव

जौ के भाव लगभग 1500-2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

बाजरी के भाव लगभग 1800-2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

1509 धान के भाव लगभग 2800-2930 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

1847 धान के भाव लगभग 2600-2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

PB-1 धान के भाव लगभग 2500-2765 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

1401 धान के भाव लगभग 2900-3221 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

1718 धान के भाव लगभग 2900-3200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

1121 धान के भाव लगभग 2500-3000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।

यह भी पढ़े: इन पेड़ों की खेती किसानों को देगी भर-भर के कमाई, मार्केट में रहती है धड़ल्ले से डिमांड

Leave a Comment