इस स्प्रेयर मशीन से अगर किसान खाद और कीटनाशक का छिड़काव करते हैं तो जल्दी काम हो जाता है। हाथ से छिड़काव करने की जरूरत नहीं पड़ती। चलिए आपको इस स्प्रेयर मशीन की कीमत और खासियत बताते हैं-
खाद और कीटनाशक का छिड़काव
अच्छी फसल लेने के लिए किसान समय-समय पर खाद और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करते हैं। जिसमें किसानों को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है और अच्छे से अगर छिड़काव नहीं होता तो लाभ भी नहीं होता है। आपको बता दे की खेती के इस काम को आसान करने के लिए बाजार में तरह-तरह की स्प्रेयर मशीन आ गई है। जिसमें आज हम एक ऐसी स्प्रे मशीन की जानकारी देने वाले हैं जो सौर ऊर्जा से चलती है और यह 6 लोगों का काम अकेले कर सकती है। चलिए आपको इस स्प्रेयर मशीन के कुछ खासियत बताते हैं।
सोलर बैटरी वाली स्प्रेयर मशीन
इस स्प्रेयर मशीन की मदद से किसान खाद और कीटनाशक का छिड़काव बड़े आसानी से कम समय में अधिक स्थान में कर सकते हैं। इस स्प्रेयर मशीन को नई तकनीकी के द्वारा बनाया गया है। यह स्प्रेयर मशीन सौर ऊर्जा से चलती है। इसमें बैटरी भी लगी हुई है। जिससे पूरे दिन से आसानी से खाद और कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।
इसका निर्माण Niyo farm tech ने किया है। यह स्प्रेयर मशीन एक बार चार्ज कर लेंगे तो 4 से 5 एकड़ खेत में छिड़काव कर सकती है। इससे 12 फीट तक एक बार में छिड़काव कर सकते हैं। इस मशीन में किसानों को 6 नोजल मिलेंगे। मशीन ज्यादा भारी नहीं है इसे पुरुष और महिला हर कोई इसे चला सकते हैं।
छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए यह मशीन मददगार है। 15 से 30 मिनट के भीतर यह एक एकड़ में खाद या कीटनाशक का छिड़काव कर सकती है। किसान लिक्विड खाद में खेत में छिड़कते हैं, जिसके लिए उन्हें इस तरह की स्प्रेयर मशीन काम आती है। इस स्प्रेयर मशीन में टैंक भी मिलता है। जिसकी कैपेसिटी 18 लीटर तक रहती है। चलिए इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
स्प्रेयर मशीन कितने रु में मिलेगी?
कृषि यंत्रों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है। जिसके लिए किसान अपने कृषि विभाग में सम्पर्क कर सकते है। इस स्प्रेयर मशीन की कीमत की बात करें तो 12 से 18000 रुपए में यह मिल रही है। इस मशीन को किसान अन्य किसानों को भी इस्तेमाल के लिए दे सकते हैं। जिससे उनकी कमाई भी हो जाएगी। इस मशीन का इस्तेमाल करके किसान खेती के काम को जल्दी और समय पर पूरा कर सकते हैं। जिससे मेहनत कम आएगी और पैदावार अच्छी मिलेगी।