इस लेख में हम जानेंगे कि अमरूद की कौन-सी वेराइटी आप घर पर लगा सकते हैं, जिससे कम जगह में भी ज्यादा स्वादिष्ट अमरूद खाने को मिलेगा और सर्दियों में उसमें कौन-सी खाद थे जिससे ज्यादा फल मिले-
घर में लगाए अमरुद की ये वैरायटी
अमरूद सेहत के लिए फायदेमंद होता है। जिसमें आज आपको अमरूद की एक ऐसी वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे अपने घर पर लगा सकते हैं। छोटी सी जगह पर भी इस अमरुद को लगाकर ढेर सारे अमरुद प्राप्त कर सकते हैं। यह अमरुद स्वादिष्ट भी है। इसका नाम अर्का किरण है, यह किस्म इंडियन इंस्टीट्यूट बागवानी अनुसंधान बेंगलुरु द्वारा विकसित की गई है।
इस अमरूद की खासियत यह मानी जाती है कि यह कॉम्पैक्टआकार का है और इसका स्वाद बेहतरीन होता है। बाहर से हरा रंग लेकिन अंदर से लाल गुदा होता है। इसमें बीज कम होते हैं और एक ही जगह पर एकत्रित होते हैं। जिसे खाने में किसी तरह की समस्या नहीं आती और स्वास्थ्य के लिए भी यह फायदेमंद है। बता दे कि इसमें लाइकोपीन सामग्री पाई जाती है। यानी कि यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर आपने घर पर अमरूद का पेड़ लगाया है तो उसे कौन सी खाद दे जिससे अधिक अमरुद आए।
अमरूद के लिए खाद
इस समय अमरूद के पौधे को खाद देंगे तो फरवरी मार्च में उसे पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी और फिर ज्यादा मात्रा में अमरूद के फल भी आएंगे। इसके लिए सबसे पहले पेड़ के आसपास की गुड़ाई करनी है। हल्की गुड़ाई कर दीजिए। उसके बाद गोबर की खाद, नीम की खली और प्रोम के साथ सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाने हैं और हल्का फिर पानी दे दीजिए। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और ज्यादा मात्रा में फल आएंगे।
अमरूद कहां लगाए
- अमरूद का पेड़ लगाने के लिए उपजाऊ बलुई दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है।
- अमरूद का पेड़ उस जगह पर लगाइए जहां पर बढ़िया पूरे दिन की धूप आती हो।
- अमरूद का पेड़ जहां लगा रहे हैं, जल निकासी की बढ़िया व्यवस्था हो, पानी रुकना नहीं चाहिए।
- एक सप्ताह में अमरूद के पेड़ में दो से तीन बार पानी दीजिए।
- अमरूद के पेड़ के हार्ड प्रूनिंग नहीं करें। इससे नुकसान होता है।
- अमरूद के पेड़ की कटिंग करते हैं तो ऊपर के एरिया से करें।
यह भी पढ़े- खेत क्या गांव छोड़ देंगे जंगली जानवर, एग्री कैनन गन लेने के लिए किसान यहां करें संपर्क