किसानों के लिए Good News, महिंद्रा रोटावेटर पर 50% की मिल रही छूट, लकी ड्रॉ से मिलेगी सब्सिडी

On: Thursday, January 16, 2025 4:40 PM
महिंद्रा रोटावेटर पर 50% की सब्सिडी

खेत तैयार करने के लिए किसान रोटावेटर का इस्तेमाल करते हैं। जिस पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। इसका लाभ उठाकर रोटावेटर पर तगड़ी छूट प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं रोटावेटर पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में-

महिंद्रा रोटावेटर

महिंद्रा का रोटावेटर शानदार कृषि यंत्र है। इसका इस्तेमाल करके किसान खेत की तैयारी तगड़ी कर सकते हैं। खेत तैयार बढ़िया से करेंगे तो उत्पादन भी अधिक मिलेगा। आपको बता दे की महिंद्रा का रोटावेटर मिट्टी को भुरभुरा बना देता है और इस पर 2 साल की वारंटी भी मिलती है। यानी कि यह लंबे समय तक चलने वाला कृषि यंत्र है। इससे किसानों को एक फायदा यह भी होता है कि अगर रोटावेटर का इस्तेमाल करते हैं तो जोताई के लिए अन्य उपकरणों की जरूरत किसानों को नहीं पड़ेगी चलिए। आपको बताते हैं इस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में।

महिंद्रा रोटावेटर पर 50% की सब्सिडी

महिंद्रा के इस रोटावेटर पर उत्तर प्रदेश के गोंडा के किसानों को 50% की सब्सिडी मिली है। कृषि विभाग ने किसानों से इस यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मांगे हैं। आपको बता दे की 1.15 लाख रुपए इस महिंद्रा रोटावेटर की कीमत शोरूम में है। इससे किसान आधी कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि सरकार इस पर 50 फीसदी छूट दे रही है। चलिए जानते हैं लाभ किन किसानों को मिलेगा।

यह भी पढ़े- बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका

कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

रोटावेटर सब्सिडी पर लेने के लिए अगर किसान इच्छुक हैं तो बता दे कि यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास महिंद्रा रोटावेटर इस्तेमाल करने के लिए 35 हॉर्स पावर या उससे ज्यादा का ट्रैक्टर है, तो सरकार से वह महिंद्रा रोटावेटर पर 50% का अनुदान ले सकते हैं। किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिर चयनित हितग्राहियों को लकी ड्रा के जरिए सब्सिडी का वितरण किया जाएगा। इस तरह किसानों को एक बढ़िया रोटावेटर लेने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है और साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद भी कर रही है।

यह भी पढ़े- Agricultural Tips: लहसुन-प्याज का कंद बड़ा-बड़ा चाहते है तो डालें ये 4 खाद, फटाक से दिखेगा असर, जानें खाद का नाम और इस्तेमाल के लिए मात्रा

Leave a Comment