Agricultural Tips: जनवरी में सरसों की फसल की ऐसे करें देखरेख, ये चीज फसल में कोहरे पाले का नहीं पड़ने देगी कोई प्रभाव

On: Thursday, January 16, 2025 4:00 PM
Agricultural Tips: जनवरी में सरसों की फसल की ऐसे करें देखरेख, ये चीज फसल में कोहरे पाले का नहीं पड़ने देगी कोई प्रभाव

सरसों की फसल में अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसान बहुत मेहनत करते है लेकिन जनवरी के महीने में पाले का प्रभाव फसल को काफी नुकसान पहुंचता है इसलिए पाले से फसल को बचाने के लिए देखभाल और इस चीज का छिड़काव बहुत जरुरी होता है तो चलिए जानते है सरसों की फसल देखभाल कैसे करनी चाहिए।

जनवरी में सरसों की फसल की ऐसे करें देखरेख

सरसों की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इस समय खेतों में सरसों के पौधे तैयार हो रहे है और फूल भी आने लगे है। जनवरी के महीने में शीतलहर के चलते फसल में पाले का प्रभाव पड़ता है जिससे फसल में नुकसान होने का खतरा होने लगता है और बंपर उत्पादन में भी गिरवाट आ सकती है। जनवरी में सरसों की फसल की देखरेख के लिए खेत में रोग और कीटों की जांच करनी चाहिए और मौसम के हिसाब से सिंचाई करनी चाहिए। पाले के प्रभाव से फसल को बचाने के लिए आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 1 रूपए की ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल फूलों लद जाएगी हर डाल

ये चीज फसल में पाले का नहीं पड़ने देगी प्रभाव

सरसों की फसल को पाले के प्रभाव से बचाने के लिए हम आपको गंधक के घोल और गोबर के उपले की राख के छिड़काव के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले के राख सरसों की फसल के लिए बहुत फायदेमंद होती है राख के छिड़काव से फसल को गर्माहट मिलती है और कीट रोग का खतरा भी कम होता है। सरसों की फसल में गंधक के घोल का छिड़काव करने से फ़सल में तेल की मात्रा बढ़ती है और पाले का प्रभाव भी कम होता है। इसके अलावा पाले के दिनों में खेत में हल्की सिंचाई करनी चाहिए ये मिट्टी और हवा का तापमान बढ़ाकर फसल को पाले से बचाने में मदद करता है रात के समय सिंचाई करना अधिक प्रभावी होता है।

कैसे करें उपयोग

सरसों की फसल को पाले के प्रभाव से बचाने के लिए गंधक के घोल और गोबर के उपले की राख का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है। गंधक के घोल का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक ग्राम गंधक मिलाकर सरसों के पौधों पर छिड़काव करना चाहिए। इसके अलावा गोबर के उपले की राख को पानी में मिलाकर सरसों की फसल में स्प्रे करना चाहिए जिससे पाले का असर कम हो जाता है और फसल में कीट रोग भी नहीं लगते है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े चिकन-मटन से भी ज्यादा ताकतवर है ये सब्जी, मार्केट में खूब है डिमांड खेती से हो जाएंगे मालामाल, जाने नाम

Leave a Comment