नरमा, कपास के भाव में हुआ फेरबदल। हरियाणा और राजस्थान की हनुमानगढ़ जिले की नोहर मंडी में लगातार नरमा, कपास, सरसों, मूंग, मोठ, गेहूं, बाजरी, मूंगफली की आवक जारी है। अब ऐसे में लगातार अनाजों के भाव लगातार बढ़ते-घटते जा रहे है। आइए अब हम आपको हरियाणा और राजस्थान की दो मंडियों के भाव बताने जा रहे है। आइए अब हम आपको मंडी के ताजा भाव आपको बताते है।