ये फूल के पौधे घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए जिससे पूरा बगीचा और घर खुशबू से महक उठता है तो चलिए जानते इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से फूल के पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए।
घर में जरूर लगाएं ये 3 फूल के पौधे
Gardening Tips-अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के शो वाले पौधे लगाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत और खुशबूदार फूल के पौधों के बारे में बता रहे है जो घर को खुशबू और ताजगी से भर देते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। इन्हे घर में आसानी से लगाया जा सकते है तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे घर में लगाने है।
गुलाब का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में गुलाब का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है। गुलाब के फूल को फूलों का राजा कहा जाता है। गुलाब के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है इसके फूलों में कई वैरायटी होती है इसके पौधे को आप कटिंग से बहुत आसानी से ग्रो कर सकते है इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। गुलाब के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

चमेली का पौधा
घर के बगीचे में चमेली का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसके फूलों की खुशबू से पूरा घर महकता रहता है इसके फूल घर में रूम फ्रेशनर का काम करते है। चमेली के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है इसके पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है कम देखरेख में भी इसका पौधा गुच्छों में फूल देता है। चमेली का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

गुड़हल का पौधा
गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए गुड़हल के पौधे में बहुत ज्यादा सुंदर फूल खिलते है इसके फूलों का रंग लाल, सफ़ेद, पीला, गुलाभी रंग होता है। इसके पौधे को कलम के माध्यम से बहुत आसानी से उगाया जा सकता है। गुड़हल के फूल को भगवान पर भी चढ़ाया जाता है। गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।
