कमाई के लिए सबसे बेस्ट है मुर्गी की श्रीनिधि नस्ल। आज के समय में लोग मुर्गी पालन बहुत बड़े स्तर पर करते हैं। शहर हो या गांव हर जगह आज के समय में मुर्गियों का पालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं मुर्गी पालन करके कई लोग अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। मुर्गी पालन आज के समय में केवल गांव तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि शहरों में भी बहुत बड़े स्तर पर मुर्गी पालन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज हम आपको मुर्गी की ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका पालन करके आप कम से कम समय में मालामाल हो सकते हैं। इस नस्ल की मुर्गी का पालन करके आप पैसा तो अच्छा नशा कमाई लेंगे साथ ही इसके पालन के कई फायदे भी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
श्रीनिधि नस्ल की मुर्गी
श्रीनिधि नस्ल की मुर्गी कमाई के मामले में बेस्ट है। इन मुर्गियों का पालन करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है जो की बहुत जरूरी होती है। अगर आप इन बातों का खास ध्यान रखते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होता है। इस नस्ल की मुर्गी पालन के लिए बहुत शानदार मानी जाती है। इसका पालन अंडे और मांस दोनों के लिए किया जाता है। इस नस्ल की मुर्गी बहुत तेजी के साथ में ग्रोथ करती है।
यह ही पढ़े: सोयाबीन के दामों ने छुआ सातवां आसमान, जाने आज के सोयाबीन के ताजा भाव
श्रीनिधि मुर्गी की खासियत
इस मुर्गी के अंडे और मांस की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इस मुर्गी की ग्रोथ बहुत तेजी के साथ होती है। यह मुर्गी केवल 6 हफ्ते में ही लगभग 600 से 650 ग्राम और 20 हफ्ते में 1700 ग्राम से 2 किलो की हो जाती है। यह मुर्गी 165 से 170 दिनों में अंडे देने लायक हो जाती है। इसके अंडे बहुत पौष्टिक होते हैं साथ ही यह पूरे साल भर में लगभग 140 से 150 अंडे दे देती है।
श्रीनिधि मुर्गी से कमाई
श्रीनिधि मुर्गी के अंडे बेचकर भी आप कमाई कर सकते हैं और आप इसका मांस बेच कर भी कमाई कर सकते हैं। इस मुर्गी से आप दोनों तरह से कमाई कर सकते हैं और इसकी डिमांड पर इसकी कमाई निर्भर करती है। साथ ही आपको बता दे कि यह ऐसी मुर्गी है जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा होने की वजह से इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।