खीरे की ये किस्म से मिलेगा 4 महीने तक लगातार बंपर उत्पादन, एक एकड़ में करें बुवाई ताबड़तोड़ होगी लाखों में कमाई, जाने नाम

On: Sunday, January 12, 2025 9:55 AM
खीरे की ये किस्म से मिलेगा 4 महीने तक लगातार बंपर उत्पादन, एक एकड़ में करें बुवाई ताबड़तोड़ होगी लाखों में कमाई, जाने नाम

खीरे की खेती करने वाले किसानों के लिए खीरे की ये किस्म बहुत लाभ की साबित होती है इस वैरायटी के खीरे की डिमांड बाजार में सालभर खूब होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

खीरे की ये किस्म देगी 4 महीने तक उत्पादन

खीरा की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी और मुनाफे वाली होती है। आज हम आपको खीरे की एक ऐसी वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस खीरे की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा होती है क्योकि इसमें बीज नहीं होते है ये बीजरहित खीरा होता है इसलिए लोग इसका सेवन करना ज्यादा पसंद करते है। इसकी खेती की खासियत ये है की इसकी एकबार बुवाई करने के बाद करीब 3 से 4 महीने तक उत्पादन मिलता है। हम बात कर रहे है डीपी-6 बीजरहित खीरे की किस्म की ये लौकी प्रजाति से आता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में गुड़हल के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, हर डाल में खूब खिलेंगे फूल ठंड में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार

कैसे करें खेती

अगर आप डीपी-6 बीजरहित खीरे की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। डीपी-6 बीजरहित खीरे की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए। फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। इसलिए बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। करीब 1,000 वर्गमीटर में डीपी-6 बीजरहित खीरे की खेती में 4,000 बेलदार पौधे लगाए जा सकते है। बुवाई के बाद ये किस्म 45 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप डीपी-6 बीजरहित खीरे की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक एकड़ में डीपी-6 बीजरहित खीरे की खेती करने से करीब 65 से 80 क्विंटल तक पैदावार होती है। आप इसकी खेती से करीब 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। खीरे की ये किस्म बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: मिर्च की फसल का दुश्मन है ये रोग, समय रहते ऐसे करें बचाव नामोनिशान मिटा देगा ये घोल दिखाएगा शानदार कमाल

Leave a Comment