नैनो यूरिया और डीएपी के छिड़काव का सही समय जान ले किसान भाई, वरना फसल की रुक जाएगी ग्रोथ

रबी की फसलों की बुवाई हर क्षेत्र में की जा चुकी है। अब ऐसे में किसानों को फसल की बुवाई करने के बाद में नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। दवाइयों का छिड़काव फसलों पर सही समय पर किया जाए तो फसलों की ग्रोथ तेजी से होती है। साथ ही यह फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। उर्वरकों का सही समय पर अगर फसल में इस्तेमाल किया जाए तो ऐसे में फसल को कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं। आईए जानते हैं कि आपको फसल में नैनो यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल किस समय पर और कैसे करना है।

पहली बार छिड़काव कब करे

फसलों की बुवाई को लगभग 30 से 40 दिनों का समय हो चुका है। ऐसे में किसानों को इस बात का खास ध्यान रखना है की फसलों में नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव करना है। किसानों को पहली बार फसल में उर्वरक का इस्तेमाल 35 से 40 दिन की अवस्था के समय करना चाहिए। अब ऐसे में फसल में पत्तियां ज्यादा नहीं होने की वजह से 4 मिली नैनो डीएपी एवं 4 मिली नैनो यूरिया की मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर के इसका स्प्रे प्रति एकड़ के हिसाब से कर देना चाहिए।

यह भी पढ़े: गेहूं ने बिगाड़ा आम जनता का बजट, कीमतें भाग रही चीते की रफ्तार से आगे, जाने आज के गेहूं के ताजा रेट

दूसरी बार नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव कब करे

किसानों को फसल की बुवाई के बाद में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का इस्तेमाल दूसरी बार लगभग 50 से 60 दिन की अवस्था में करना चाहिए अब ऐसे में आपको 4 मिली नैनो यूरिया प्रति लीटर पानी में मिला करके पत्तियों पर प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे कर देना है। वही नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की बोतल को पहले अच्छी तरह से मिला लेना है। जिसके बाद प्रेयर में छिड़काव के लिए फ्लैट फैन या कट नोजल का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें 100% पानी घुलनशील विलय उर्वरकों के साथ मिल सकते हैं वही सुबह या शाम के समय ही यह छिड़काव करना चाहिए। लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि किसी भी खरपतवार नसीब वह कीटनाशक के साथ मिलकर इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है।

आपको बता दे की इस पर छिड़काव करने के लिए आपको 15 लीटर क्षमता के हाथ या बैटरी चलित स्प्रेयर से छिड़काव करने के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपीएस 60 मिली प्रति स्प्रेयर का इस्तेमाल करना चाहिए वही 25 लीटर क्षमता के पार स्प्रेयर से छिड़काव के लिए आपको 100 मिली प्रति हेक्टेयर, 500 लीटर ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर से छिड़काव के लिए आपको 2000 मिली/टंकी और 10 लीटर क्षमता के ड्रोन से छिड़काव के लिए 500 मिली प्रति ड्रोन टैंक का इस्तेमाल करना होगा।

यह भी पढ़े: तुअर और मुंग के भाव ने पकड़ी फर्राटेदार तेजी, जाने आज का ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद