घर के बगीचे में लगे पौधों में चीटियों का आतंक खत्म करने के लिए ये घरेलू उपाय बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की पौधों में चींटी कीड़ों को जड़ से कैसे खत्म किया जा सकता है।
पौधों में चीटियों का आतंक होगा जड़ से खत्म
Gardening tips-अक्सर सर्दियों के मौसम में बगीचे में लगे पेड़ पौधों में चीटियों का आतंक मचा हुआ होता है जिससे पेड़ पौधों को बहुत नुकसान पहुंचता है और ऐसे में पौधों की ग्रोथ भी रुक जाती है और पौधे मुरझा जाते हैं। इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधों को चीटियों समेत कीट रोगों से भी बचाती है इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है

पौधों में डालें किचन में रखी ये चीज
हम आपको पौधों में डालने के लिए हल्दी और दालचीनी के बारे में बता रहे है। हल्दी पौधों को चीटियों के आतंक से बचाने के लिए बेहद कारगर होती है क्योकि हल्दी में एंटीवायरल, जीवाणुरोधी, एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते है जो पौधों को कीट रोगों से दूर रखते है और मिट्टी के पोषक तत्वों के गुणों को बढ़ाते है। पौधों को फंगल डिज़ीज़ से बचाने के लिए दालचीनी बहुत गुणकारी होती है। दालचीनी से बना लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों को हरा-भरा करता है इन दोनों चीजों का उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए जिससे कई लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे पौधों में चीटियों का नामोनिशान जड़ से खत्म करने के लिए हल्दी और दालचीनी बहुत उपयोगी और गुणकारी साबित होती है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधों में जहां-जहां चीटियां और कीड़े लगे है वहां-वहां स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे में चीटियों की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और पौधों की ग्रोथ अच्छे से होगी।