सर्दियों के मौसम में गुलाब के फूल मुरझाने और सूखने लगते है और फूलों की पैदावार भी बहुत कम हो जाती है लेकिन कुछ घरेलू चीजों के जरिए आप अपने गुलाब के पौधे में लगे फूल को सर्दियों में भी ताजा बनाए रख सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
जनवरी में गुलाब के पौधे की ऐसे करें देखरेख
जनवरी के महीने में गुलाब के पौधे की देखरेख अच्छे से करनी चाहिए क्योकि इस महीने में मकर संक्रांति के पर्व पर शीतलहर ठंडी हवा बहुत चलती है जिससे गुलाब के पौधे में भी बहुत असर पड़ता है। इस समय में गुलाब के पौधे की देखभाल पर खास ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बड़ा देती है और पौधे को ठंड से भी बचाती है। तो चलिए जानते है गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करनी है।
Gardening tips
सूरज की रोशनी– गुलाब के पौधे को धूप बहुत पसंद होती है इसलिए गुलाब के पौधे पर रोजाना कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप आनी चाहिए क्योकि गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने और ठंड से बचाने के लिए सूरज की रोशनी की बहुत जरुरी होती है।
पौधे में पानी– गुलाब के पौधे को सर्दियों के मौसम में नियमित मात्रा में पानी देना चाहिए क्योकि ज्यादा पानी देने से मिट्टी ज्यादा गीली हो जाती है जिससे पौधा गल सकता है।
छंटाई– गुलाब के पौधे में कमजोर और सुखी हुई शाखाओं को हटाने के लिए नियमित रूप से छंटाई करना बहुत जरूरी है पौधे में लगे सूखे फूलों को भी हटा देना चाहिए।

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए नीम की खली और नींबू के छोट टुकड़ों से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। गुलाब के पौधे के लिए नीम की खली बहुत फायदेमंद होती है क्योकि नीम की खली में मौजूद पोषक तत्वों से पौधे को ज़रूरी पोषण मिलता है। नीम की खली एक प्राकृतिक और जैविक कीटनाशक का काम करती है। नीम की खली को पौधे की जड़ में डालना चाहिए और लिक्विड फर्टिलाइजर को बनाने के लिए नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें फिर उसे एक बोतल में पानी के साथ भरकर 3 से 4 दिन छांव वाली जगह पर रखकर दें फिर इस लिक्विड को एक लीटर पानी में मिलाकर गुलाब के पौधे की जड़ में फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल करें। ऐसे करने से पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ जाती है और कीट रोग भी पौधे से कोसों दूर रहते है। गुलाब के पौधे में नीम की खली

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद