सर्दियों के मौसम में पालक, मेथी, बथुआ, सरसों जैसी पत्ते वाली सब्जियां घर में जरूर लगानी चाहिए और पौधों में इस खाद को जरूर डालना चाहिए जिससे पत्तों में कीड़ों का नामोनिशान मिट जाता है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
पत्तेदार सब्जियों के पौधों में डालें ये चीज
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और हर सीजन में अलग-अलग सब्जियां लगाना बहुत पसंद करते है। सर्दियों के मौसम में पालक, मेथी, बथुआ, सरसों, चौलाई जैसी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसलिए अपने घर के बगीचे में इन सब्जियों को जरूर लगाना चाहिए जिससे बाजार से केमिकल कीटनाशक से तैयार हुई सब्जियां खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पत्तेदार सब्जियों के पौधों में कीट रोग बहुत जल्दी लगते है जिससे पौधे अच्छे से ग्रो नहीं हो पाते है। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो इन सब्जियों के पौधों में जैविक कीटनाशक का काम करती है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

बगीचे में उगेगी हरी ताजी सब्जी
हम आपको पालक, मेथी, बथुआ, सरसों, चौलाई जैसी पत्तेदार सब्जियों के पौधों में डालने के लिए नीम की खली या नीम की पत्तियां और नीम के तेल से बने जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है नीम की पत्तियों में एंटीवायरल, जीवाणुरोधी, एंटी-इंफ़्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो पौधों में लगे कीट रोगों को जड़ से खत्म करते है। हरी पत्तेदार सब्जियों के पौधों में इस जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे हरे भरे रहते है और ये जैविक कीटनाशक से तैयार हुई सब्जियां सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं होती है।
कैसे करें उपयोग
पालक, मेथी, बथुआ जैसी पत्तेदार सब्जियों के पौधों में नीम की खली या नीम की पत्तियों और नीम के तेल से बने जैविक कीटनाशक का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इस कीटनाशक को घर में बनाने के लिए हरी नीम की पत्तियां लेनी है और अच्छे से पीस लेना है पीसने के बाद पत्तियों के पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाना है और उसमे एक चम्मच नीम के तेल को डालना है। फिर एक स्प्रे बोतल में भर के पौधों की पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधों में कीट रोग नहीं लगते है और घर में ही ताजी हरी भरी सब्जी मिलती है।