सभी गमले में नहीं डालना पड़ेगा पानी, यह जुगाड़ करें एक डब्बे में पानी डालने से सभी में हो जाएगी सिंचाई, Video में देखे कैसे

On: Saturday, January 4, 2025 9:00 PM
पानी देने का जुगाड़

सभी गमलों में पानी देने में अगर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो चलिए एक ऐसा जुगाड़ दिखाते हैं जिसमें एक डब्बे में पानी भर देंगे तो सभी गमले में सिंचाई हो जाएगी।

गमले में सिंचाई की समस्या

गमले में लोग फूल, फल, सब्जी आदि लगा लेते हैं। लेकिन जब गमलों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो हर एक में पानी देना मुश्किल हो जाता है। गमलों से लोग घर सजाते समय घर के अलग-अलग कोनों में गमले रख देते हैं। जिसमें कहीं ऊपर तो कहीं नीचे। जिससे पानी देने में दिक्कत आती है। इसलिए इस लेख में हम एक ऐसा जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं जिससे घर के किसी कोने में भी गमला रखा हो तो आपको वहां जाने की जरूरत नहीं है। एक डब्बे में पानी डालेंगे तो सभी गमलों में पानी चला जाएगा।

दरअसल एक वीडियो है जो की यूट्यूब पर डला हुआ है। जिसमें गमले में पानी डालने का जुगाड़ दिखाया गया है। वीडियो नीचे लगा हुआ है जिसे आप देखकर सारी बातें अच्छे से समझ सकते है।

यह भी पढ़े- यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

गमलों में पानी देने का जुगाड़ कैसे बनाएं

  • गमले में पानी देने का जुगाड़ बनाने के लिए आप जितना पानी चाहिए उसके अनुसार एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल है जैसे की 2 लीटर या 5 लीटर की बोतल भी ले सकते हैं।
  • उसके बाद बोतल के ऊपर हिस्से को गर्म चाकू की मदद से काट देना है और नीचे के हिस्से में एक छेंद करना है।
  • इस छेंद में एक बल्कर हेड लगाएं।
  • इस बोतल को गमलों की ऊंचाई से ऊपर ही रखें। ताकि पानी प्रेशर से जाए।
  • 6 एमएम की पाइप का कनेक्शन करें।
  • पाइप को गमलों के ऊपर से लेकर जाएं। जिन गमले में आपको पानी देना है।
  • गमलों के पास टी डालें।
  • एरो ड्रिपर लगाएं। जिससे सभी गमले में बढ़िया पानी जाए।

यह पूरी प्रक्रिया कैसे की गई है आप नीचे लगी वीडियो में देखकर कर सकते हैं

Video में देखे कैसे बनायें

यह भी पढ़े-  छोटे-बड़े सभी किसानों को 80% अनुदान पर मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, आइये जाने आवेदन की प्रक्रिया

Leave a Comment