मनी प्लांट रहेगा हरा-भरा और घना, गर्मी में करें ऐसे देखभाल, जानिये मनी प्लांट का पौधा सूखने से कैसे बचाएं। फिर नहीं होंगी पत्तिया पीली।
मनी प्लांट का पौधा लगाया है आपने ?
मनी प्लांट का पौधा आपको ज्यादातर घरों में देखने को मिलेगा। यह पौधा कई लोग शुभ भी मानते हैं। जिसकी वजह से अपने घरों में लगाते हैं। लेकिन जब यह पौधा सूखने लगता है तो उन्हें इसका भी डर रहता है। वहीं कुछ लोग सजावट के तौर पर भी मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं। जिसमें कुछ-कुछ मनी प्लांट के पौधे बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं। जी हां आपको बता दे कि कई तरह के मनी प्लांट के पौधे आते हैं। जिसमें एक लाल पत्तियों वाला भी मनी प्लांट का पौधा आता है। जो कि ज्यादा आकर्षित करता है।
तो अगर आपने भी अपने घर में मनी प्लांट के खास पौधे लगा कर रखे हैं और वह सूख जाते हैं तो चलिए आज हम जान लेते हैं कि मनी प्लांट के पौधे की देखभाल कैसे करें। उसके सूखने का कारण क्या हो सकता है। जिससे आप अपने पौधों को सूखने से बचा सके।
मनी प्लांट का पौधा सूखने से ऐसे बचाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने मनी प्लांट के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं।
- गर्मी का मौसम चल रहा है। इस समय ज्यादातर मनी प्लांट के पौधे सूख रहे हैं। लेकिन इसका कारण सिर्फ गर्मी ही नहीं है, बल्कि कुछ और भी कारण हो सकते हैं।
- जिसमें आपको बता दे की मनी प्लांट के पौधे को पूरे दिन की धूप की आवश्यकता नहीं होती। फिर वह चाहे ठंडी हो या गर्मी, आपको उस जगह पर मनी प्लांट का पौधा नहीं रखना चाहिए जहां सुबह से लेकर शाम तक धूप रहती हो।
- इसके अलावा वह मनी प्लांट का पौधा जो मिट्टी में लगा है उसे ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती। जी हां आपको बता दे कि ज्यादा पानी से भी मनी प्लांट का पौधा खराब हो सकता है। इसलिए मिट्टी में लगे मनी प्लांट के पौधे को पानी तभी डालना चाहिए जब ऊपर से 1 इंच तक की मिट्टी सूख जाती है। गीली मिट्टी में ही बार-बार पानी डालने से पत्तियां पीली पड़ने लगती है।
- मनी प्लांट के पौधे को भी निराई-गुड़ाई की आवश्यकता होती है। इसलिए तीन-चार महीने के अंतराल में इसकी मिट्टी की निराई गुड़ाई करके वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की सड़ी पुरानी खाद डाल देनी चाहिए।
- लेकिन अगर आपके मनी प्लांट की कुछ पत्तियां पहले से ही सूख चुकी है तो उन्हें तोड़ दें। लेकिन आपको आगे से यह ध्यान रखना है कि मनी प्लांट में ना ज्यादा पानी, ना खाद डालें और ना ही दिन भर की धूप में रखें।