सुअर अगर खेत की फसल को बर्बाद कर रहे हैं तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि जंगली सुअर से अपनी फसल कैसे बचाएं किसान-
जंगली सुअर की समस्या
जंगली सुअर रात के समय खेतों में आतंक मचाते हैं। दबे पांव आकर पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं। कुछ खाते हैं कुछ कुचल कर खराब कर देते हैं। जिसके लिए किसानों को रात में खेत की निगरानी करनी पड़ती है। सर्दियों में खेत की निगरानी करना मुश्किल का काम हो जाता है। ठंड के कारण किसान खेत नहीं जा पाते हैं। तो चलिए इस लेख में हम जानेंगे कि अपनी फसल को जंगली सुअर से बचाने के लिए कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं।
जंगली सुअर खेत से कैसे भगाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जंगली सुअर को खेत से भगाने के कई उपाय जाने-
- सबसे पहले हम गोबर और नीम की पत्ती के उपाय की बात कर लेते हैं। किसान गाय के गोबर और नीम के पत्ते का घोल तैयार करके जंगली सुअर को खेत से भगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 किलो नीम की पत्ती में 20 लीटर पानी और 1 किलो गाय का गोबर मिलाना है और 10 घंटे के लिए इस मिश्रण को रख देना है। इसके बाद छानकर फसल में स्प्रे कर देना है। यह मिश्रण खाद और कीटनाशक का भी काम करेगा। साथ ही साथ जंगली जानवरों जैसे कि सूअर से फसल को बचाएगा।
- इसके अलावा किसान सुअर के गोबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आसपास के जो सुअर है उनका गोबर इकट्ठा करके खेतों के किनारे फैला दे। इससे जंगली सुअर को ऐसा लगेगा कि खेत में कोई दूसरे सुअर हैं जिसकी वजह से वह खेत में नहीं जाएंगे।
- इसके अलावा किसान उपला/कंडा/गोबर का कंडा जलाकर धुंआ कर सकते हैं। जिससे जंगली जानवर खेत से दूर रहेंगे क्योंकि उन्हें धुंआ नजर आएगा।
- सूअर को खेत से दूर रखने के लिए किसान खेत के बीच में या आसपास कहीं एक लकड़ी में टॉर्च लगा सकते हैं। इससे उन्हें लगेगा कि खेत में कोई है।
- जंगली सूअर नील गाय को खेतों से दूर रखने के लिए किसान पंखा और थाली का जुगाड़ कर सकते हैं। जिसके लिए पुराने टेबल फैन का एक पंखा ले ले और उसमें थाली लगा दे। जैसे हवा चलेगी तो पंखा घूमेगा और थाली में पटपट की आवाज आएगी। जिससे जंगली जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई घुसा हुआ है।
- जंगली जानवरों को खेतों से दूर रखने के लिए आजकल कई प्रकार के यंत्र आ गए हैं। जैसे कि एक स्पीकर भी आ गया है। इस स्पीकर्स में चिप लगी रहती है। जिसमें शेर बाघ की आवाज रिकॉर्ड रहती है और उसे चला देंगे तो वह हर थोड़ी देर में बजेगा। जिससे जंगली जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई बड़ा जानवर जैसे कि शेर बाघ है जिससे वह खेतों से दूर रहते हैं।
यह भी पढ़े- छोटे-बड़े सभी किसानों को 80% अनुदान पर मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, आइये जाने आवेदन की प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद