हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का एक अनोखा मंजर देखने को मिल रहा है। एक किसान के घर इतनी बड़ी लौकी उगी है कि उसे देखने के लिए लोग भीड़ जमा कर रहे हैं। यह लौकी इतनी बड़ी है कि लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं। लोगों का जन सैलाब इस लौकी को देखने के लिए यहां पर किसान के घर इकट्ठा हो रहा है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते है।
किसान के घर उगी 5 फीट 9 इंच की लौकी
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के धरमगढ़ गांव के रहने वाले एक किसान के घर लौकी उगी जिसका साइज लगभग 5 फीट 9 इंच का है। इसे देखने के लिए लोग इकट्ठा हो रहे हैं भीड़ जमा कर रहे हैं। यह लौकी जैसे आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। इस लौकी को देखने के लिए लोग इस किसान के घर जा रहे हैं।
लौकी की खास किस्म
इस लौकी की खास किस्म को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो रहे हैं जो कि लगभग 5 फीट 9 इंच की है। हर कई इस अद्भुत लौकी को देखकर ताजुब कर रहा है। इतना ही नहीं यह लौकी लोगों को आकर्षित कर रही है।