मुर्गी वालों के लिए कमाल का जुगाड़, बार-बार दाना पानी देने की झंझट हुई खत्म, Video में देखे प्लास्टिक को बोतल का जुगाड़

On: Friday, January 3, 2025 9:00 PM
दाना-पानी के लिए जुगाड़

मुर्गी पालन करते हैं तो यहां पर आपको हम एक बढ़िया जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे बार-बार मुर्गियों को दाना पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस जुगाड़ को कैसे बनाना है, इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी वीडियो की मदद से भी दी जाएगी।

मुर्गी पालन में काम

मुर्गी पालकों को बार-बार दाना पानी मुर्गियों को देना पड़ता है जो की एक लंबा काम हो जाता है। साफ सफाई का भी ध्यान रखना पड़ता है। मुर्गी पालन में कई तरह के काम होते हैं। लेकिन अगर मुर्गी पालक चाहे तो दाना पानी देने का सबसे महत्वपूर्ण जो काम है उसे एक बार करके कई दिनों के लिए छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल एक वीडियो है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें दाना पानी देने का कमाल का जुगाड़ दिखाया गया है। चलिए जानते हैं वह कैसे बनेगा, उसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, वीडियो में बनाने का तरीका भी देखेंगे।

यह भी पढ़े- यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

दाना-पानी के लिए जुगाड़

मुर्गियों को दाना, पानी देने के लिए कमाल का जुगाड़ है। जिसमें आपको कोल्ड ड्रिंक के पुराने प्लास्टिक के बोतल लेनी है और एक प्लास्टिक की बाल्टी का ढक्कन लेना है। उसके बाद बोतल के नीचे के हिस्से में चार छेंद करने है। जिसमें से दाना बाहर निकलेगा और बाल्टी के ढक्कन को नीचे अटैच करना है। जिसमें मुर्गियां दाना गिरा कर खाएंगी। प्लास्टिक के इस बोतल में दाना भर सकते हैं। इसी तरह पानी की व्यवस्था भी कर सकते हैं। बोतल को आप ऊंची जगह पर टांग भी सकते हैं। जमीन पर भी रख सकते हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं इसे बनाना कैसे है।

वीडियो में देखें पूरा प्रोसेस

नीचे लगे वीडियो को प्ले करके आप पूरा प्रोसेस देख सकते हैं कि कैसे यह बनाया गया है।

यह भी पढ़े- 55 दिन की हो गई लहसुन की फसल तो ये फ्री की खाद डालें, सभी पोषक तत्व की कमी होगी पूरी, बड़े-बड़े होंगे कंद, पाला भी नहीं लगेगा

Leave a Comment