सोयाबीन का उत्पादन दोगुना, खरपतवारों का होगा नाश, सोयाबीन के लिए ख़ास तौर पर लॉन्च हुए नए हर्बिसाइड्स प्रोडक्ट

सोयाबीन के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कॉर्टेवा के नए हर्बीसाइड सॉल्यूशन लॉन्च हुए। चलिए इनके नाम और काम जानते है-

सोयाबीन में खरपतवार

किसानों को खरपतवार से बड़ी हानि होती है। इन्हे हटाने में मेहनत और खर्चे दोनों लगते है। लेकिन अब सोयाबीन के किसानों को खरपतवार के लिए परेशान नहीं होना है। Corteva Agriscience द्वारा खरपतवार नियंत्रण के लिए समाधान मिल गया है। इनके दो नए हर्बिसाइड्स प्रोडक्ट लॉन्च हुए है। जिससे किसानों को लाभ होगा। इससे चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार भी खत्म होंगे।

हर्बिसाइड्स प्रोडक्ट के नाम

कॉर्टेवा के प्रोडक्ट किसानों की मदद करने जा रहे है। एग्री सेक्टर की कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) दो सॉल्यूशन पेश किया है। जिससे खरपतवार का अंत और सोयाबीन की उपज बढ़ेगी। यह प्रीइमर्जेंस सोयाबीन हर्बिसाइड्स किसानों के लिए आमदनी बढ़ाने का जरिया साबित होंगे। इन हर्बिसाइड प्रोडक्ट के नाम क्यबर प्रो (Kyber Pro) और सोनिक बूम (Sonic Boom) है। यह दोनों प्रोडक्ट यूरोपियन बजार में लॉन्च हो चुके है इन्हे जल्द एशियाई और भारतीय बाजार में लाया जाएगा। जिससे हमारे देश के किसान भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार का होगा नाश

खरपतवार अगर खेतों में उग आते है तो वह मुख्य फसल से खाद-पानी-धूप से हिस्सेदारी करने लगते है। जिससे पैदावार 20-30% तक घट जाती है। जिसमें चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार की बात करें तो यह पानी अधिक लेते है जिससे अधिक सिंचाई किसानों को करनी पड़ती है। सोयाबीन के किसान भी चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार से परेशान रहते है। लेकिन सोनिक बूम प्रोडक्ट को चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की रोकथाम में कारगर है। इससे वॉटरहेम्प और पामर ऐमारैंथ जैसे खरपतवारों नाश किया जा सकता है। इस तरह अब इनसे पैदावार नहीं घटेगी।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद