गेंदा का फूल ऐसे लगाएं एक पौधे में 20 से 25 मोटे बड़े गेंदा आएंगे, जानिए गेंदा के लिए खाद

On: Monday, January 6, 2025 9:00 PM
गेंदा का फूल

गेंदा का फूल ज्यादा कैसे लें, किस मिट्टी में लगाएं, कौन सी खाद दें, इस बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है-

गेंदा का फूल कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पहले यह जाने की गेंदा का फूल गमले में कैसे लगाएं-

  • सबसे पहले हम मिट्टी का मिश्रण तैयार करेंगे। जिसमें 20% बगीचे की मिट्टी लेंगे, 20% वर्मी कंपोस्ट खाद, 10% चावल की भूसी इसकी जगह पर आप कोकोपीट भी ले सकते हैं, और 30% नदी की रेत लेकर मिला लीजिए।
  • इसके बाद एक गमला लेना है। उसमें जल निकासी के लिए दो-तीन छेद कर दीजिए और उनमे पत्थर या मिट्टी के गमले के पुराने टुकड़े छोटे-छोटे हो तो उन्हें रख दें।
  • फिर सबसे पहले एक परत मिट्टी डालेंगे। उसके बाद वह पौधा जो आपने नर्सरी से लेकर आया है उसकी मिट्टी को नीचे से खरीद कर गमले में रखेंगे और तैयार मिश्रण को चारों तरफ से भर देंगे।
  • फिर पानी देकर पौधे को धूप वाली जगह पर रखेंगे।

इसके बाद आपको एक काम करना है चलिए उसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े-18 साल का युवक पढ़ाई के साथ-साथ मुर्गी पालन कर कमा रहा है 12 लाख रुपए, जानिए किस नस्ल का मुर्गा पालता है

गेंदा लगाने के बाद करें यह काम

अगर आपने गेंदा लगा दिया है तो सबसे पहले उसमें पुराने बर्ड्स जो लगे हैं, फूल खिले हैं, उन्हें आपको काट देना है। यानी की टिप से काटना है (ऊपरी हिस्से को काट देना है). ऐसा करने से पौधा घना होगा और एक पौधे में ही 20 से 25 मोटे बड़े फूल आएंगे। गेंदा के पौधे को कभी ऊपर से पानी नहीं देना है। बल्कि मिट्टी में ही पानी डालना है, पत्तियों के ऊपर पानी नहीं डालना है।

गेंदा के लिए खाद

गेंदा के पौधे में आप घर में तैयार किए हुए लिक्विड फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। एक हफ्ते के अंदर में लिक्विड फर्टिलाइजर डाले। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। पौधे लगाने के 1 सप्ताह बाद नीम तेल का स्प्रे कर दे। नीम तेल की मात्रा की बात करें तो 3 से 5 एमएल एक लीटर पानी में मिलाकर छिड़के। इससे किसी प्रकार का फंगस आदि नहीं लगेगा, ना ही कोई रोग बीमारी आएगी।

यह भी पढ़े-जंगली सुअर को खेत से भगाने का यह जुगाड़ है जबरदस्त, सर्दियों में खेत की निगरानी की झंझट हुई खत्म

Leave a Comment