मल्टीक्रॉप थ्रेसर के लिए 1 लाख रु दे रही सरकार, अनाज को हानि होगी कम, उच्च क्वॉलिटी का निकलेगा भूसा, जानें कैसे पाएं सब्सिडी

मल्टीक्रॉप थ्रेसर एक कमाल का कृषि यंत्र है। इससे कई फसलों की थ्रेसिंग की जा सकती है। इसकी खरीदी किसान कम लागत में कर सकते है। चलिए जानते मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर मिलने वाली सब्सिडी के बारें में-

मल्टीक्रॉप थ्रेसर

कृषि यंत्र की मदद से किसान कम समय, बिना मेहनत और लागत के अपने काम पूरे कर सकते है। जिसमे आज हम मल्टीक्रॉप थ्रेसर की बात कर रहे है। राज्य सरकार की तरफ से कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन/Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) योजना चलाई जा रही है। जिससे किसानों को मल्टीक्राॅप थ्रेशर (Multicrop Thresher) जैसे अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ लेकर किसान मल्टीक्रॉप थ्रेसर खरीदते समय अपने एक लाख रु बचा सकते है। क्योकि एक लाभ रु की सब्सिडी (Subsidy) किसानों को मिल रही है। चलिए जानते है किन किसानों को यह लाभ मिल रहा है।

कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन

राज्य सरकार द्वारा कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर 40 से 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसमें मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत व महिला किसानों को 20 बी.एच.पी. से 35 बी.एच.पी से अधिक की क्षमता तक मूल्य का 50 % या अधिकतम 30,000 से लेकर 1 लाख रु तक अनुदान मिल रहा है। लेकिन अन्य वर्ग के किसान मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर सब्सिडी पर लेना चाहते है तो उन्हें 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। यानि कि 25 हजार रु से 80 हजार रु।

कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को रिज फिरो प्लांटर, मल्टी क्राॅप प्लांटर, ट्रैक्टर ओपरेटेड रिपर, सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क प्लाऊ, डिस्क हैरो व रोटावेटर, चिसल प्लाऊ, सीड ड्रिल, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। चलिए जानें लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े- French beans: किसानों की जिंदगी होगी रंगीन, एक बीघा में इस फसल से 1 लाख रु हो रहा शुद्ध मुनाफा, जानिए किसान मयंक से कैसे

आवश्यक दस्तावेज

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जाने-

  • जनाधार कार्ड
  • ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण–पत्र
  • खेत की जमाबंदी की नकल
  • मोबाइल नंबर
  • किसान की फोटो
  • बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी।

आवेदन की प्रक्रिया

मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर सब्सिडी लेना चाहते है तो बता दे कि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन स्कीम चलाई जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आवेदन करें-

  • किसान राजस्थान के कृषि विभाग की आधिकारिक किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • इसके आलावा अपने पास के ई–मित्र केंद्र पर जाकर जनाधार नंबर के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। यहाँ पर आपको दस्तावेज लेकर जाना होगा वो आपका आवेदन पत्र भरकर आवेदन कर देंगे।

यह भी पढ़े- गन्ने की कीमत प्रति क्विंटल ₹10 से बढ़ी, किसानों को होगा 80 करोड़ रु का भुगतान, राज्य सरकार ने किया ऐलान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद