गोबर नहीं सोना है, महीने के 1 लाख 80 हजार रु से भर रहा जेब, जानिये गोबर और केंचुआ से कैसे युवा हुआ मालामाल

गोबर नहीं सोना है, महीने के 1 लाख 80 हजार रु से भर रहा जेब, जानिये गोबर और केंचुआ से कैसे युवा हुआ मालामाल। जिससे इस शानदार बिजनेस से आप भी कर सके कमाई।

गोबर और केंचुआ से युवा किसान हुआ मालामाल

खेती किसानी में अब जैविक खाद का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। किसान अब खेती में ज्यादातर वर्मी कंपोस्ट खाद जो की केंचुआ से बनती है इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वही रासायनिक खाद, कीटनाशकों का इस्तेमाल अब कम होता जा रहा है। क्योंकि यह केमिकल से बनाई जाती है। इससे उपज तो मिल जाती है लेकिन वह सेहत के लिए हानिकारक होती है और मिट्टी भी खराब करती है।

जिससे मिट्टी में कार्बन पदार्थ कम होता है और धीरे-धीरे मिट्टी पूरी तरह से खराब हो जाती है। लेकिन अगर जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं तो मिट्टी भी उपजाऊ होती है, और अच्छा उत्पादन भी मिलता है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर के एक किसान जैविक खाद बनाने का बिजनेस शुरू किया है। जिससे अब वह सालाना 21 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं जैविक खाद कैसे बनती है, और इससे कैसे इतनी ज्यादा कमाई होगी।

कैसे बनाये जैविक खाद

जैविक खाद बनाने की बात करें तो यह बेहद आसान है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ लोगों की मदद की आवश्यकता होगी। बता दे कि देशभर में कई ऐसे किसान है जो जैविक खाद बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसके लिए गोबर, कचरा और केचुआ होना चाहिए। जिसमें वह खेतों में बेड बनाएंगे और उसके ऊपर केचुआ, गोबर डालकर कचरा भी डाल देंगे। फिर ऊपर से सूखी घास से ढक देंगे।

उसके बाद तक़रीबन 3 महीने का समय लगेगा वर्मी कंपोस्ट खाद बन जाएगी। जिसे आप बाजार में बेंच सकते हैं। जिसमें आप खाद के साथ-साथ के केंचुआ भी बेंच लेंगे। तो चलिए जानते हैं कितने क्विंटल केचुआ और वर्मी कंपोस्ट खाद बेंचने पर सालाना 20 से 21 लाख यानी कि महीने के डेढ़ से दो लाख तक की कमाई की जा सकती है।

गोबर नहीं सोना है, महीने के 1 लाख 80 हजार रु से भर रहा जेब, जानिये गोबर और केंचुआ से कैसे युवा हुआ मालामाल

यह भी पढ़े- हजारों लगाकर लाखो कमाएं, साल के कुछ महीने एक साथ लगा दें ये सब्जी, कमाई देख चौक जाएंगे आप, जानिये किसान की सफलता की कहानी

जैविक खाद कितनी बने तो होगी तगड़ी कमाई

जैसे-जैसे जैविक खाद की डिमांड बढ़ रही है, केंचुआ खाद का बिजनेस आसमान छू रहा है। देश भर के कई ऐसे किसान है जो केचुआ खाद बेचकर लाख रुपए महीने के कमा रहे हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें बाजार में जगह बनानी होती है। आसपास के प्रदेशों में भी अपने ग्राहक बनाने होते हैं। साथ ही वह केचुआ भी किसानों को बेंचते हैं और कमाई करते हैं। यानी कि आपको अच्छा खासा नेटवर्क बनाना होगा। जिसमें इन किसान की बात करें तो यह 1 साल में 70 क्विंटल तो केंचुआ ही बेंच देते हैं।

इसके बाद 1700 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बना लेते हैं। तभी उन्हें महीने की 1 लाख 80 हजार रु तक की कमाई हो जाती है। जिसमें वर्मी कंपोस्ट की कीमत की बात करें तो 1 क्विंटल की कीमत आराम से ₹700 तक मिल जाती है। इस बिजनेस में डबल मुनाफा है। जिसमें कमाई करने के लिए आपको मार्केटिंग पर पूरा ध्यान देना होगा। जिसमें बिजनेस शुरू करने से पहले ही आपको ग्राहकों की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। इस बिजनेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चला सकते हैं।

यह भी पढ़े- Goat Farming: देश की सबसे बेस्ट 5 नस्ल की बकरियां, स्वाद में उत्तम और देती है डब्बा भर के दूध, जानिये नाम और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद