MP के धान किसानों को मिला नए साल का तोहफा, 2 हजार रु बोनस दे रही सरकार, जानिये सीएम डॉ. मोहन यादव के बड़े ऐलान

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किये है। चलिए जानते है कैबिनेट बैठक में धान के किसानों के लिए सरकार ने क्या धमाका किया-

धान के किसानों को 2 हजार रु बोनस

धान की खेती करने के लिए किसानों को सरकार कई तरह से आर्थिक मदद करती है। जिसमें अब उन्हें बोनस भी दिया जाएगा। जी हाँ आपको बता दे कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने धान के किसानों को बोनस देने का फैसला लिया है। जिससे राज्य के धान उत्पादक किसानों को 2 हजार रुपये एक हेक्टेयर के अनुसार मिलेगा। यह फैसला गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे धान की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा।

किसानों सिंचाई की मिलेगी सुविधा

सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी। बता दे कि केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध-चंबल नदी परियोजना से सिंचाई रकबा बढ़ेगा। प्रदेश को सरकार 100% सिंचित क्षेत्र बनाके रहेगी। जिससे किसानों को फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र और राज्य सरकारें दोनों खर्च करेंगी। जिसमें केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध-चंबल नदी परियोजना में 90% केंद्र और 10% खर्च मध्य प्रदेश की सरकार करेगी। इस तरह पानी की समस्या कई किसानों की हल होगी।

यह भी पढ़े- 2 मिनट में गुड़हल में लगे इन सफ़ेद कीड़ो का होगा सफाया, ये चमत्कारी घोल है शानदार, FREE में होगा तैयार, मिलीबग होंगे गायब

बिजली खरीदेगी सरकार

किसानों के हित में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है, जिसमें एक फैसला यह भी लिया है कि पांच मेगावाट तक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वालों से उत्पन्न बिजली सरकार खरीदेगी। साथ ही साथ यह भी लक्ष्य रखा गया है कि 2030 तक कुल बिजली खपत के 50% हिस्से की पूर्ति सौर, पवन और जल विद्युत से होगी। यहाँ पर सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे बिजली बिल का खर्चा भी कम होगा।

ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

इसके आलावा मध्य प्रदेश के लोगो एक बड़ी खबर यह मिली है कि वह ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बना सकते है। जिससे जन्म प्रमाण पत्र का काम आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 2024 तैयार किया गया है। इस तरह अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के डिजिटल रजिस्ट्रीकरण और इलेक्ट्रॉनिक का उपबंध हो गया। इस तरह अब कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद