गुड़हल के पौधे में मिलीबग, सफेद कीड़े लग जाते हैं जिससे आप 2 मिनट में छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं मिलीबग हटाने के उपाय-
गुड़हल के पौधे में मिलीबग की समस्या
गुड़हल के पौधे में आसानी से मिलीबग (Mealybug) की समस्या आ जाती है। जिससे फूल भी कम आने लगते हैं। पौधा देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। चिपचिपा-सा लगता है। फूल तोड़ने में भी दिक्कतें आती है। मिलीबग की बात करें तो यह सफेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो की तेजी से पूरे पौधे में फैल सकते हैं। मिलीबग फलों के पेड़ में, सब्जियों के पेड़ में, कई फसलों में लग जाते हैं और यह पौधे के पोषक तत्व को खींच लेते हैं। जिसके कारण पौधे में फंगस का अटैक और हो जाता है, चीटियां लगने लगती है।
मिलीबग (Mealybug) का उपचार
यहां पर हम मिलीबग का घरेलू उपचार जानेंगे। जिससे तत्काल ही इसका समाधान हो जाएगा।
- मिलीबग को हटाने के लिए यहां पर हम एक घोल तैयार करेंगे।
- जिसे बनाने के लिए डेढ़ लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी।
- इसमें 3 ग्राम हल्दी और 5 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर, और दो नींबू के रस निचोड़ने हैं।
- इन चारों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरना है।
- इसके बाद फोर्स के साथ जहां पर मिली लगे हुए हैं वहां पर स्प्रे करना है।
- इससे कुछ ही मिनट में सारे मिलीबग खत्म हो जाएंगे।
- फसल में किसी भी प्रकार का स्प्रे सुबह और शाम के वक्त करना चाहिए दोपहर में नहीं।