सर्दियों के मौसम में जब शीत लहर चलती है तो इंसान क्या पौधे भी सूखने-मुरझाने लगते है और खासकर, आंगन, बालकनी या छत में लगा तुलसी के पौधे में बहुत जल्दी असर पड़ता है इस मौसम में तुलसी के पौधे की देखभाल बहुत जरुरी होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की तुलसी के पौधे की कैसे देखभाल करनी चाहिए।
तुलसी के पौधे की ऐसे करें देखभाल
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ज्यादा खास महत्व होता है और घर में इस पौधे को जरूर लगाना चाहिए। सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को देखभाल की काफी जरूरत होती है ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे को कम से कम 3 से 4 घंटे की धूप में रखना चाहिए और ज्यादा मात्रा में पौधे को पानी नहीं देना चाहिए। पौधे में पानी तभी डालें जब मिट्टी का एक-तिहाई हिस्सा सूखा दिखाई दे। ठंड में इस पौधे को ज्यादा खाद पानी की जरूरत नहीं होती है। रात के समय में ओस गिरती है और शीत लहर चलती है इसलिए पौधे में साफ सूती कपड़ा डाल देना चाहिए।
ये चीज तुलसी के पौधे में दिखाएगी कमाल
हम आपको तुलसी के पौधे के लिए हल्दी, नीम के पत्ते और लौंग के पानी को डालने के बारे में बात कर रहे है। तुलसी के पौधे में लौंग का पानी डालने से कीड़े, चीटियां पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाते है क्योकि लौंग की महक कीड़े और चीटियों को पौधे से कोसों दूर रखती है। हल्दी तुलसी के पौधे की मिट्टी के पोषक तत्वों के गुणों को बढ़ती है और मिट्टी में फंगस नहीं लगने देती है। इन चीजों का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए। जिससे तुलसी के पौधे में बहुत फायदे देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे के लिए हल्दी, नीम के पत्ते और लौंग के पानी का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर उबालें और इसे ठंडा करके तुलसी के पौधे में डालें। ऐसे ही 3 से 5 लौंग को भी पानी में उबालकर पानी को ठंडा करके छानकर तुलसी के पौधे में डालना है ध्यान रहे इनका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार करना है। हल्दी का उपयोग तुलसी के पौधे में सिर्फ एक चम्मच पाउडर को डालकर करना है। ऐसा करने से तुलसी का पौधा हराभरा रहता है। और कीड़े भी नहीं लगते है।