ये पौधे स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है। इनको घर में जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे घर में जरूर ही लगाना चाहिए। क्योकि ये पौधे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है इनकी पत्तियों में बहुत ज्यादा खुशबू होती है जो खाने के व्यंजनों में भरपूर स्वाद डाल देती है। इन पौधों की पत्तियां और फूल दवाओं का भी काम करते है। तो चलिए जानते है कौन से तीन पौधे घर में लगाने चाहिए।
करी पत्ते का पौधा
घर में करी पत्ते का पौधा तो जरूर ही लगाना चाहिए क्योकि करी पत्ता तगड़े में स्वाद सुगंध दोनों डाल देता है। अक्सर लोग दूसरे के घर बार-बार जाकर करी पत्ता मांगते है या बाजार से खरीद कर लाते है लेकिन घर में ही करी पत्ते का पौधा लगाएंगे तो कही और से लाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी घर में ही फ्रेश करी पत्ता मिलेगा। करी पत्ता सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसके पत्तों का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके पौधे को आप बीज के माध्यम से लगा सकते है या नर्सरी से भी पौधा ला सकते है।
पुदीने का पौधा
पुदीने का पौधा घर में जरूर होना चाहिए क्योकि पुदीने की पत्तियां बहुत ज्यादा फायदेमंद और खुशबूदार होती है इसकी पत्तियों को चटनी जूस जैसे कई व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है जो खाने के स्वाद को कई गुना बड़ा देती है। घर में पुदीने का पौधा लगाने से बाजार से पुदीना खरीदने की झंझट भी खत्म हो जाती है और पैसे भी बचते है। पुदीने की पत्तियां सेहत के लिए बहुत गुणकारी होती है। इसके पौधे को कटिंग के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है।
अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधा भी घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है इसके नीले फूलों की चाय बनाकर पी जाती है जिसे ब्लू टी भी कहते है। इसकी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। क्योकि इसके फूलों में कई पोषक तत्व के गुण होते है अपराजिता एक औषधीय पौधा है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा आयुर्वेद में किया जाता है। इसके फूल भगवान शिव जी पर भी चढ़ाए जाते है इस पौधे को बीज के माध्यम से लगाना बहुत आसान होता है।