दिसंबर के अंत से पहले खेत के किनारे लगा दें ये पेड़, कमाई इतनी होगी की FD और SIP का बिगड़ जाएगा खेल, जाने नाम

किसान खेत के किनारे ये पेड़ लगाकर बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है क्योकि इसकी लकड़ी की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा पेड़ है।

खेत के किनारे लगा दें ये पेड़

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे जिसको खेत के किनारे लगाकर किसान बैठे-बैठे बहुत शानदार कमाई कर सकते है। ये एक ऐसा पेड़ है जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा मात्रा में डिमांड रहती है ये पेड़ 6 से 7 साल में तैयार हो जाता है और इसकी लकड़ी से कई मजबूत चीजें बनाई जाती है जिसको लोग खरीदना बहुत पसंद करते है इस पेड़ को खेत के चारों तरफ लगाने से फसल भी सुरक्षित रहती है। और दोगुनी कमाई होती है हम बात कर रहे है पॉपुलर पेड़ की पॉपुलर के पेड़ को लगाने के लिए दिसंबर का महीना बहुत ज्यादा अच्छा होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में मोगरे का पौधा फूलों से भर जाएगा, माली ने बताया राज की पौधे में बस डालें एक चम्मच ये खाद, जाने नाम

कैसे करें खेती

पॉपुलर के पेड़ को खेत किनारे लगाना तो लाभकारी साबित होता है ही और इसकी अलग से खेती भी की जा सकती है। आपको बता दें पॉपुलर के पेड़ों की खेती के लिए 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान की ज़रूरत होती है और मिट्टी 6 से 8.5 पीएच के बीच होनी चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में लगाए जाते है। रोपाई के समय पौधों के बीच की दूरी 12-15 फ़ुट होनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद इसका पेड़ करीब 6 से 7 साल में तैयार हो जाता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप खेत के किनारे पॉपुलर के पेड़ों को लगाते है तो आप इसके पेड़ों से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी लकड़ियों से प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, खिलौने, लुगदी कागज, माचिस और पैकिंग बॉक्स जैसे कई मजबूत आइटम बनाते है। जो बाजार में खूब ज्यादा मात्रा में बिकते है। बाजार में इसकी लकड़ियां 800-1000 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बिकती है। एक हेक्टेयर में पॉपुलर के पेड़ लगाने से आसानी से 7-8 लाख रूपए कमाए जा सकते है। किसानों के लिए पॉपुलर का पेड़ बहुत लाभ का साबित होता है।

यह भी पढ़े सर्दियों में तुलसी के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां हरा-भरा-खूब घना हो जायेगा पौधा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद