भैंसो की यह 4 नस्लों का पालन भर देगा पैसों से घर का भंडार, जाने इन खास नस्लों के नाम

भैंसो की यह 4 नस्लों का पालन भर देगा पैसों से घर का भंडार। अधिकतर ग्रामीण लोग पशुपालन करते हैं। लेकिन जिन लोगों को दूध के लिए पशुपालन करना होता है। वह भैंस का चुनाव करते हैं। पशुपालन में दूध के लिए भैंस सबसे ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है। इतना ही नहीं भैंस कमाई का भी स्रोत है। ऐसी ही कुछ नस्लों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको मोटा पैसा कमा कर देगी। आइए इन नस्लों के बारे में जानते है।

मुर्रा नस्ल की भैंस

सबसे ज्यादा किसानों में लोकप्रिय भैंस का नाम मुर्रा भैंस है। किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। इस भैंस की कीमत मार्केट में लगभग 50000 से लेकर ₹200000 के बीच पाई जाती है। इस भैंस को आप बड़ी ही आसानी से पहचान सकते हैं। इस भैंस के सिर, पूछ और पैर पर सुनहरे रंग के बाल आपको देखने को मिलेंगे। मुर्रा नस्ल की भैंस की गर्भावस्था लगभग 310 दिन की होती है साथ ही यह भैंस लगभग रोजाना 20 से 30 लीटर दूध दे देती है।

यह भी पढ़े: साल 2025 में सोयाबीन के भाव तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड, जाने क्या है सोयाबीन के भाव बढ़ने के पीछे की वजह

जाफराबादी नस्ल की भैंस

जाफराबादी नस्ल की भैंस गुजरात के गिर जंगलों में देखने को मिलती है। इस नस्ल की भैंस के दूध में लगभग 8% फैट देखने को मिलता है। इस नस्ल की भैंस रोजाना लगभग 30 से 35 लीटर दूध देती है। इतना ही नहीं है भैंस एक ब्यांत में लगभग 2000 लीटर से ज्यादा दूध दे देती है।

सुरती नस्ल की भैंस

सुरती नस्ल की भैंस को भी मुख्यतः गुजरात में देखा जाता है। इस भैंस की पहचान पूरा रंग और सिल्वर ग्रे कलर की होती है। साथ ही इसकी त्वचा काले या भूरे रंग की पाई जाती है। सुरति नस्ल की भैंस एक ब्यांत में लगभग 1700 से 1800 लीटर दूध दे देती है। इस नस्ल की कीमत बाजार में 50000 से ₹200000 होती है।

यह भी पढ़े: ₹600 किलो बिकने वाला ये अनोखा फल बुढ़ापा आसपास भी नहीं भटकने देगा, कमाई होगी इतनी की फॉरच्यूनर भी लगेगी सस्ती

मेहसाणा नस्ल की भैंस

मेहसाणा नस्ल की भैंस की पहचान काले और भूरे रंग के साथ स्लेटी कलर से की जा सकती है। इस नस्ल का पालन दूध उत्पादन के लिए खास करके किया जाता है। यह नस्ल रोजाना 5 से लेकर 8 लीटर तक दूध दे देती है। इस नस्ल की भैंस की कीमत 50000 से ₹100000 तक पाई जाती है। वही दूध देने की क्षमता को देखते हुए इसके कीमत घटती बढ़ती रहती है।

भैंस पालन से कमाई

इन नस्लों की भैंस का पालन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन सभी भैंसों को दूध का उत्पादन ज्यादा देने की वजह से लोग पालते हैं। इन नस्लों की भैंस का दूध मार्केट में महंगे दामों में बेचा जाता है जिसकी वजह से आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इन नस्लों के दूध की मार्केट में डिमांड होने की वजह से यह महंगा भी बिकता है जिसकी वजह से आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: गेहूं के दामों में MSP से 23% का ऐतिहासिक उछाल, वही आटे की कीमतों ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद