किसानों के लिए सरकार लॉन्च करेगी नई योजना। सरकार आए दिन किसानों के हित में कई काम करते रहती है। अब ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक नई योजना को लांच किया जा रहा है। कृषि मंत्री का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार किसान को कृषि उपज, दूसरे राज्य और बाजारों तक पहुंचने में सहायता करने के लिए एक नई योजना तैयार कर रही है। इस योजना का लाभ किसानों को भरपूर मिलेगा।
सरकार की नई योजना
सरकार की तरफ से एक नई योजना तैयार की जा रही है। जिस पर अभी काम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से एक योजना लॉन्च की जा रही है जो किसानों को कृषि उपज दूसरे राज्य और बाजारों तक पहुंचने में सहायता करेगी।
सरकार की तरफ से इस योजना पर काम चल रहा है। एक सरकारी बयान के मुताबिक गोखले इंस्टीट्यूट आफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स के हीरक जयंती कार्यक्रम के अवसर पर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के उत्पादों को दूर दराज के स्थान पर ले जाने के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। जिस पर अभी काम चल रहा है।
यह भी पढ़े: गेहूं के दामों में MSP से 23% का ऐतिहासिक उछाल, वही आटे की कीमतों ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड
प्राकृतिक खेती का महत्व बढ़ावा
कृषि मंत्री का कहना है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 18% तक है। साथ ही सरकार इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई चीजों पर लगातार काम कर रही है। इन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को बढ़ावा दिया और कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग को रोकने की बात भी रखी। उनका कहना है कि समय की मांग है कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए साथ ही इसे पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाया जाए। प्राकृतिक खेती ही हम सबके लिए सही है।
नदी जोड़ो परियोजना
कृषि मंत्री का कहना है कि 25 दिसंबर को नदी जोड़ो या परियोजना के शुभारंभ से किसानों को और भी लाभ मिलेगा। वही मंत्री ने कम पानी में ज्यादा सिंचाई करने की तकनीकी का आवाहन किया मंत्री जी ने कहा कि प्रयोगशाला के कामों को खेतों तक पहुंचाने की जरूरत है और शोधकर्ता केवल प्रयोगशाला तक ही सीमित ना रहे। किसानों के हित में उन्होंने और भी कई बातों का जिक्र किया जिससे कि किसानों को इससे फायदा मिल सके।