लत्तीदार सब्जियों की अगर किसान की खेती करते हैं तो उन्हें ₹3600 का अनुदान मिलेगा तो चलिए आपको बताते हैं यह किस राज्य सरकार की योजना है, इसके अंतर्गत किसानों को क्या-क्या लाभ मिलेगा, और लत्तीदार सब्जियों में कौन सी सब्जियां आती है-
सब्जी की खेती के लिए अनुदान
कई ऐसी सब्जियां है जिनकी खेती में किसानों को अनेक फायदे हैं और उन्हीं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी देती है। ताकि कम लागत में किसान खेती कर सके और उसका अनुभव ले सके। जिससे किसान आगे चलकर अधिक आमदनी कर सके। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं लत्तीदार सब्जियों की, जिनकी खेती के लिए किसानों को 3600 अनुदान मिल रहा है तो चलिए आपको बताते हैं लत्तीदार सब्जियां कौन-सी है।
यह भी पढ़े- गेहूं के किसानों के पास आखिरी मौका, दूसरी सिंचाई के साथ यह काली चीज डालें, कल्लो की संख्या होगी बंपर
लत्तीदार सब्जियां
लत्तीदार सब्जियों में नैनवा, कद्दू कदीमा करेला, तोरई आदि आती हैं। इन सब्जियों की खेती किसान नगर 125 स्क्वायर मीटर में अलान बनाकर करते हैं तो बिहार राज्य सरकार की तरफ से ₹3600 उन्हें अनुदान दिया जाएगा। यहां पर लागत की बात करें तो 4500 रुपए आएंगे चलिए जानते हैं योजना का नाम।
अलान प्रबंधन योजना
अलान खेती कैसे करनी है इसके बारे में भी राज्य सरकार किसानों को सिखाएगी। किसानों को विशेषज्ञों के द्वारा खेती का गुण सीखने को मिलेंगे। जिससे सही तकनीक सीख कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। अलान तकनीक किसानों के लिए मुनाफे वाली है। इससे उन्हें फायदा होगा। इसीलिए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तो अगर आप भी लत्तीदार सब्जी की खेती करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अलान प्रबंधन योजना का लाभ उठा सकते हैं।