टमाटर की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी मांग बाजार में बहुत देखने को मिलती है। कम लागत में इस किस्म के टमाटर की खेती से बहुत शानदार कमाई की जा सकती है तो चलिए जानते है टमाटर की इस किस्म के बारे में…
3 हफ़्तों तक खराब नहीं होता है ये टमाटर
टमाटर की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी मांग बाजार में सालभर बहुत अधिक होती है आज हम आपको एक ऐसी टमाटर की किस्म के बारे में बता रहे है जो तीन हफ़्ते तक खराब नहीं होती है इसकी शेल्फ़ लाइफ़ पारंपरिक टमाटर की किस्मों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा होती है। इसलिए लोग इसको खरीदना बहुत पसंद करते है। इसकी खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और उप्तादन बहुत जबरदस्त होता है। हम बात कर रहे है हाइब्रिड टमाटर की अर्का रक्षक किस्म की खेती की अर्का रक्षक हाइब्रिड टमाटर, टमाटर की एक उन्नत किस्म है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
अर्का रक्षक हाइब्रिड टमाटर की खेती
अगर आप अर्का रक्षक हाइब्रिड टमाटर किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अर्का रक्षक हाइब्रिड टमाटर किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली काली दोमट, रेतीली दोमट, और लाल दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप अर्का रक्षक हाइब्रिड टमाटर किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। टमाटर की इस किस्म की डिमांड बाजार में बहुत होती है। इसके एक पौधे से 18 किलोग्राम तक की पैदावार मिल सकती है एक हेक्टेयर में इसकी खेती करने से करीब 40 से 50 टन तक की पैदावार मिलती है। आप इसकी खेती से 6 से 8 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए टमाटर की ये किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है।