मुनाफे का सौदा है ये फल की खेती, एकबार लगाकर 35 साल तक कमा सकते है लाखों मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

सर्दियों में इस फल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है और इसकी खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती है तो चलिए जानते है कौन से फल की खेती है।

मुनाफे का सौदा है ये फल की खेती

ये फल अपने स्वाद और मिठास के लिए देशभर में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होता है लेकिन सर्दियों के मौसम में इस फल की मांग रॉकेट की स्पीड से मार्केट में बढ़ जाती है लोग इस फल को खाना बहुत पसंद करते है क्योकि ये फल सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है इस फल की खेती की खासियत ये है की इसका पेड़ एकबार लगाने के बाद करीब 30 से 35 सालों तक भरपूर फलों की पैदावार देता है जिससे आप भी इसकी खेती से कई सालों तक कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है हिसार सफेदा अमरूद की खेती की ये अमरूद की एक बेहतरीन किस्म है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े सर्दियों में तुलसी के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां हरा-भरा-खूब घना हो जायेगा पौधा, जाने नाम

कैसे करें खेती

हिसार सफ़ेदा अमरूद की खेती बहुत फायदेमंद होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकरी पता होनी चाहिए जिससे आपको खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिसार सफ़ेदा अमरूद की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती है। मिट्टी का पीएच मान 4.5 से 9.4 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीजों से ही लगाना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पौधों में फल करीब 2-3 साल बाद लगने शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

हिसार सफ़ेदा अमरूद की खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलती है क्योकि इस फल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है। इस अमरूद की खासियत ये है की इसके फल का गूदा सफ़ेद होता है और इसमें बीज कम होते है। हिसार सफ़ेदा अमरूद का स्वाद अच्छा होता है और इसमें मिठास ज़्यादा होती है इसलिए लोग इसको खाना काफी पसंद करते है। एक एकड़ में हिसार सफ़ेदा अमरूद की खेती करने से करीब सालाना 12 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है। अमरूद की ये किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े दुनिया का सबसे ताकतवर फल, सेवन से लौटाएगा बुढ़ापे में जवानी की ताकत साल में 2 महीने बस आता है नजर, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment