मिर्च उत्पादन ने किसान को बना दिया लखपति, आधुनिक तकनीकी ने बदला जिंदगी का हुलिया

मिर्च उत्पादन ने किसान को बना दिया लखपति। आज हम आपको ऐसे एमपी के एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड के छोटे से गांव छाबड़ी कला के निवासी है। इनका नाम राजकुमार पवार है। किसान राजकुमार पवार ने परंपरागत खेती छोड़कर आधुनिक खेती को अपनाया। आज इस खेती ने उनकी जिंदगी बदल दी है। इस किसान की सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

साग-सब्जियो की खेती

किसान राजकुमार पवार का परिवार कई पीढ़ियों से सब्जियों और बाकी फसलों की खेती करता आ रहा है। जिसके कारण उनको बहुत ही कम उत्पादन और कब मुनाफा प्राप्त होता था। राजकुमार पवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। तब उन्होंने ऐसे में साल 2013 से 2014 में उद्यानिकी विभाग के जरिए से प्रधानमंत्री कृषि योजना के चलते किसान राजकुमार को ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने का अवसर मिला।

इसके बाद इन्होंने आधुनिक सिंचाई तकनीकी से उनकी खेती में नई जान डाल दी। कम से कम पानी में ज्यादा क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता वाली फसले होने लगी। एक समय पर जहां वह एक एकड़ जमीन में चार से पांच टन फसल उगा पाते थे, वही ड्रिप सिंचाई के बाद यह उत्पादन बढ़कर 16 टन पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े: सरसों की फसल में इस चीज का छिड़काव करेगा सरसों के दानों में तेल की मात्रा को डबल, जाने क्या है इसका नाम

मिर्च की खेती

किसान राजकुमार पवार के पास में लगभग 1.650 हेक्टेयर भूमि है। जिसमें वह मुख्य रूप से मिर्च की खेती करते थे। लेकिन उनका उत्पादन केवल चार टन मिलता था। जिससे लगभग 2,25,000 की कमाई होती थी। लेकिन यही आज उत्पादन लगभग 16 टन पर पहुंच गया है जो की अब कई गुना ज्यादा कमाई देता है।

प्रधानमंत्री कृषि योजना का उठाया लाभ

किसान राजकुमार पवार ने साल 2013 से 14 के तहत उनको 70% अनुदान मिला। जिसके बाद उन्होंने जीवन को एक नया रुख देते हुए। इस योजना के चलते मिली सुविधाओं के कारण उनका उत्पादन और आय दोनों ही बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने पर कार्य किया। उत्पादन बढ़ाने के बाद इन्होंने बैंक से ऋण लेकर घर बना लिया। परिवार के सदस्यों की पढ़ाई और शादी पर खर्च किया चार पहिया वाहन और साथ में जमीन भी खरीदी। लगातार बढ़ती आय ने राजकुमार की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

आय में हुई वृद्धि

किसान राजकुमार पवार की बढ़ती आय ने उनकी जिंदगी का रुख सफलता की ओर मोड़ दिया। इतना ही नहीं किसान को पहले से कई गुना ज्यादा आय होने लगी। किसान की बढ़ती आय ने उसके जीवन स्तर को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इस प्रकार वह आज के समय में लखपति बन चुके हैं।

यह भी पढ़े: घने जंगलों में मिलने वाला यह फल है बेहद खास, धरती का इकलौता ऐसा फल जो खेती करेगा बन जाएगा अमीरों का अमीर, जाने फल का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment