22 दिन में तैयार होने वाली इस फसल की खेती से मिलेगा लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका

22 दिन में तैयार होने वाली इस फसल की खेती से मिलेगा लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा। आज हम आपको ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं। आज के समय में किसान धीरे-धीरे खेती की तरफ ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। पारंपरिक फसलों के साथ में वह ऐसी फसलों की खेती भी कर रहे हैं जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे सके। किसान सीजनल खेती से भी तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। आइए इस खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

क्या है फसल का नाम

हम जिस फसल के बारे में बात कर रहे हैं वह फसल सबसे कम समय में पकने वाली फसल है। यह फसल केवल 22 दिन में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है और इसको मार्केट में बेचे जो तो अच्छे दामों में बिकती है। साथ ही इसकी खेती से तगड़ी कमाई की जा सकती है। हम जिस फसल की बात कर रहे हैं वह मेथी की फसल है। मेथी एक ऐसी चीज है जिसकी मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड रहती है।

मेथी की मार्केट में डिमांड

मेथी की फसल एक ऐसी फसल है जिसकी मार्केट में हमेशा ही डिमांड रहती है। मेथी की खेती में कम लागत आती है साथ ही इसमें ज्यादा मुनाफा कमाया जाता है। ठंड के समय में मेथी की खूब ज्यादा डिमांड रहती है। इसको कई तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। मेथी की मार्केट में डिमांड

यह भी पढ़े:Agriculture Tips: जनवरी में करें ये सब्जियों की बुवाई, 60 दिनों में शुरू हो जाएगी तगड़ी कमाई मार्केट में खूब मांग, जाने नाम

मेथी की खेती कैसे करें

मेथी की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे से खेत को तैयार कर लेना चाहिए। खेत को अच्छे से उपजाऊ बना लेना चाहिए ताकि फसल अच्छी प्राप्त हो सके। आपको सबसे पहले मेथी के बीजों को खेत में छिड़काव कर देना चाहिए इसके बाद में आपको इसको समय-समय पर खाद पानी देना चाहिए।

मेथी की खेती करने पर इसकी फसल 22 दिन में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। मेथी की तुड़ाई आप कई बार कर सकते हैं। इस प्रकार आप मेथी की खेती कर सकते हैं। मेथी की फसल को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 130 से 140 दिन का समय लग जाता है।

मेथी से कमाई

मेथी की खेती से कमाई की अगर बात करें तो इसकी खेती अगर आप एक एकड़ में करते हैं तो आपको खर्चा लगभग 10 से ₹12000 आ जाएगा। वहीं से कमाई की बात करें तो आपको इससे एक एकड़ जमीन में कमाई 80000 से लेकर ₹3 लाख तक हो सकती है। इससे कमाई इसके भाव पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़े: मूंग में फल-फूल की दवा से मिलेगा अधिक उत्पादन, जानें मूंग की खेती की जानकारी

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद