प्रति एकड़ 4 से 5 लाख रुपए की कमाई करके देगी तरबूज की खेती, मात्र एक छोटा सा उपाय बना देगा आपको लखपति

प्रति एकड़ 4 से 5 लाख रुपए की कमाई करके देगी तरबूज की खेती। आज के समय में खेती का तरीका बहुत बदल चुका है। अब ऐसे में किसान नई-नई तकनीकिया अपना के खेती कर रहे हैं और तगड़ी कमाई कर रहे हैं। किसानों को नए-नए तरीके से खेती करने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है। ऐसे ही एक किसान राजस्थान के हलवा जिले के भोजराज गांव के रहने वाले हितेश यादव ने बताया कि वह 45 एकड़ जमीन पर तरबूज के साथ प्याज और बाकी सब्जियों की खेती करते हैं।

इनका कहना है कि तरबूज की खेती में शुरू में गोबर की देसी खाद का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। वहीं इसकी खेती के लिए एक एकड़ जमीन में आपको एक बैग डीएपी, एक बैग पोटाश और चार से पांच किलो कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही खासकर निमाटोड और दीमक जैसे कीटों से बचाव के लिए यह बहुत जरूरी होता है। आइए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

तरबूज के लिए बेड तैयार करने का तरीका

तरबूज की खेती करने के लिए आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना होता है। इसके लिए बेड तैयार करना एक बहुत जरूरी काम है। आपको तरबूज के लिए बेड तैयार करने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस बेड की चौड़ाई लगभग 1.5 से लेकर 2 फीट होनी चाहिए। वही दो बेड के बीच में 6 फुट की दूरी होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्रिप इरीगेशन के सेंटर से सेंटर तक पानी सही तरीके से पहुंचना चाहिए।

यह भी पढ़े: मटर की तुड़ाई का समय है महत्वपूर्ण, इस समय रखें कुछ बातों का खास ध्यान

ड्रिप इरीगेशन के लिए आपको लगभग 16 मिनी की ड्रिप लाइन सबसे सही मानी जाती है। यह लगभग 1 घंटे में चार लीटर पानी दे देती है। मल्चिंग के लिए आपको 25 माइक्रोन मोटाई का मल्चिंग पेपर अच्छा माना जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह बेड के अंदर धूप को जाने से रोकता है और जड़ों को विकास में बहुत ज्यादा सहायता प्रदान करता है।

पहली सिंचाई

बीज बोने के बाद में पहले सिंचाई बहुत महत्वपूर्ण होती है। आपको बता दे की बीज बोने के बाद में पहली सिंचाई ऐसी होनी चाहिए कि पूरा बेड गीला हो जाए। इसी दौरान क्लोरोपायरीफोस जैसे कीटनाशक का इस्तेमाल भी करना चाहिए। इतना ही नहीं आप बीजों की सुरक्षा के लिए फिप्रोनिल जैसे दानेदार कीटनाशक का इस्तेमाल भी किया कर सकते हैं इससे कीटों से बचाव हो जाएगा।

सही किस्म के बीज का चुनाव

तरबूज की खेती करने से पहले आपको सही बीज का चुनाव करना होगा। क्योंकि सही बीच का चुनाव आपकी खेती में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें कुछ अच्छी बीजों की नाम की बात करें तो नामधारी का “कोहिनूर” रवि सीड का “सुपर कैंडी” और “मैक्स” के साथ नम्स यह कंपनी के सबसे अच्छे बीज हैं। मात्रा की अगर बात करें तो एक एकड़ जमीन में आपको लगभग 250 से 300 ग्राम बीज की जरूरत पड़ती है। इसके अच्छे क्वालिटी के बीच की कीमत की बात करें तो मार्केट में या 20000 से 26000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पाई जाती है।

यह भी पढ़े: करेले से भी कड़वे इस फल की मार्केट में है तगड़ी डिमांड, दुनिया भर की दौलत समेट कर डाल देगा आपकी झोली में, जाने क्या है इस फल का नाम

बुवाई का तरीका

इसके बीज की बुवाई का एक अलग तरीका होता है जो आपको अपनाना चाहिए। आपको सबसे पहले बीजों को खेत में 1.5 से लेकर 2 फीट की दूरी पर बोना चाहिए। इसके अंकुरण की बात करें तो यह मौसम पर निर्भर होता है। अंकुरण हो जाने के बाद शुरुआत में सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है और फरवरी में हल्की सिंचाई अच्छी मानी जाती है। जब पौधे पर दो से तीन पत्तियां दिखाई देने लगे तब फंगीसाइड और एनपी 19:19:19 मिलकर ड्रेचिंग करनी जरूरी है। इसके बाद में आपको हमिक एसिड और 19:19:19 या 12:61:10 का इस्तेमाल इसकी दूसरी ड्रेसिंग करके कर सकते हैं।

फर्टिगेशन और कीट नियंत्रण

तरबूज की फसल में खास तौर पर फर्टिगेशन और कीट नियंत्रण बहुत ज्यादा जरूरी होता है। सर्दियों के समय में पौधा धीमी विकास में बढ़ता है जिसकी वजह से फर्टिगेशन 15 फरवरी के बाद में करना जरूरी होता है। शुरू शुरू में आपको 19:19:19 या फिर हमीद एसिड का हल्का ड्रेंच कर देना चाहिए। बेलो की विकास के लिए एनपी 12:61:10, 13:0:45 और फ्लोरिंग स्टेज पर 0:52:34 का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

तरबूज के आकार को बढ़ाने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट और 0:0:50 एनपीके का फर्टिगेशन कराया जा सकता है। तरबूज की खेती अगर आप करते हैं तो इसमें कितनी नियंत्रण बहुत जरूरी होता है तब आपको ऐसे में शुरुआती चरण में जड़ गांठ रोग को रोकने के लिए इलियट या रोको का ड्रेचिंग करवा लेना चाहिए। मक्खी जैसे किट से बचाने के लिए फसल में फेरोमोन ट्रैप सोलोमन या सिफर सिंबस स्प्रे कर देना चाहिए। इससे फसल में कीटों से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़े: शिवपुरी के दो भाइयों की कहानी! टमाटर की खेती ने बदल दी दोनों की तकदीर, सालाना कर रहे 4 करोड़ की कमाई

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment