साल 2025 शुरू होते ही किसानों की बढ़ेगी टेंशन, खाद के बढ़ते भाव बनेंगे किसानों पर बोझ

जल्द ही नया साल शुरू होने जा रहा है। साल 2024 बीत रहा है और साल 2025 आने वाला है। अब ऐसे में साल 2025 के आते ही किसानों पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है। महंगाई के चलते आम जनता वैसे ही परेशान थी लेकिन अब फिर एक बार खाद के बढ़ते दाम किसानों को टेंशन में डाल देंगे। केंद्र सरकार की तरफ से डीएपी समेत बाकी के उर्वरकों के भी दाम बढ़ने का निर्णय लिया गया है। उर्वरकों के भाव 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिए जाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

उर्वरकों के भाव बढ़ने का कारण

केंद्र सरकार की तरफ से निर्णय लिया गया है कि साल 2025 में 1 जनवरी से उर्वरकों के भाव बढ़ा दिए जाएंगे। अब ऐसा क्यों किया जा रहा है इसके पीछे सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों के कच्चे माल में बढ़ोतरी होने की वजह से भाव में भी वृद्धि की गई है। उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि लगभग 4 साल के बाद की जा रही है लेकिन यह बात भी है कि सब्सिडी पहले की तरह ही दी जाएगी। आइए उर्वरकों के रेट के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े: मटर की तुड़ाई का समय है महत्वपूर्ण, इस समय रखें कुछ बातों का खास ध्यान

डीएपी के दाम में वृद्धि

साल 2025 के शुरू होते ही 1 जनवरी से डीएपी की कीमत लगभग 240 रुपए प्रति बोरी बढ़ जाएगी। डीएपी की वर्तमान कीमत 1350 रुपए प्रति बोरी है जो की बढ़कर 1590 रुपए प्रति बोरी की जाएगी। बता दे डीपी खाद की कीमतों में लगभग 12 से 50% के दायरे में वृद्धि की जाएगी। इसके 1 जनवरी 2025 से प्रभावित होने के पूरे-पूरे आसार है।

डीएपी की बोरी का वजन 50 किलोग्राम होता है। कच्चे माल की कीमतों में लगातार तेजी की वजह से यह वृद्धि की जा रही है। खबर है की कीमतों पर लगी गैर आधिकारिक सीमा हटा ली गई है और कंपनियों को डीएपी एवं बाकी जटिल उत्पादों को की कीमतों में एक निश्चित सीमा तक वृद्धि करने की परमिशन मिल चुकी है।

यह भी पढ़े: करेले से भी कड़वे इस फल की मार्केट में है तगड़ी डिमांड, दुनिया भर की दौलत समेट कर डाल देगा आपकी झोली में, जाने क्या है इस फल का नाम

यूरिया पर सब्सिडी

उर्वरकों की कीमत बढ़ने के बाद में किसानों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से यूरिया की 45 बोरियों पर 1969.87 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बता दे किसानों को यह बोली 266.50 में मिलती है इसकी कीमत सरकार तय करती है। सरकार किसानों को राहत देने के लिए यूरिया की बोरी 266.50 रुपए में बेचती है वहीं इसकी कीमत की बात करें तो यह बोरी 226.27 की होती है। अगर किसान को सब्सिडी ना मिले तो यूरिया की बोरी का 739 फीसदी अधिक मूल्य देना होगा जिससे कि किसानों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

उर्वरकों की बढ़ी हुई कीमतें

उत्पाद / खादमौजूदा कीमतें प्रति बैगनई कीमतें प्रति बैगकितनी बढ़ी कीमतें
डीएपी खाद₹1350₹1590₹240
TSP 46% (ट्रिपल सुपर फॉस्फेट)₹1300₹1350₹50
Npk 10- 26-26₹1470₹1725₹255
Npk 12-32-16₹1470₹1725₹255

डीएपी के बढ़ते दामों से फर्टिलाइजर शेयरों में आया उछाल

डीएपी की बढ़ते दामों की वजह से इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिला है। बता दे NFL के शेयर में 5% की तेजी दिखी तो वही आरसीएफ के शहर में चार परसेंट की तेजी नजर आई है।

यह भी पढ़े: शिवपुरी के दो भाइयों की कहानी! टमाटर की खेती ने बदल दी दोनों की तकदीर, सालाना कर रहे 4 करोड़ की कमाई

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment