ठंड में आलू की फसल को कोहरा-पाले से बचाएगी ये चमत्कारी चीज, दोगुनी हो जाएगी आलू की पैदावार, जाने मुफ्त का उपाय

सर्दियों के मौसम में आलू की फसल कोहरा और पाले से खराब हो जाती है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुँचता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की ठंड में आलू की फसल को कोहरा-पाले से बचाने का मुफ्त का उपाय।

आलू की फसल में पाले का प्रभाव

सर्दियों के मौसम में आलू की फसल में कोहरा और पाले का प्रभाव पड़ने से झुलसा जैसे रोग लग सकते है जिससे फसल पूरी तरह खराब भी हो सकती है। ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो आलू की फसल को कोहरा-पाले से बचा सकती है ये चीज आलू की फसल के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। ये आपको आसानी से आपके घर में ही मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, ये 10 रु की चीज पौधे में दिखाएगी शानदार कमाल ढेरों फूलों से भर जाएगा पौधा

आलू की फसल को पाले से बचाएगी ये चीज

आलू की फसल को कोहरा और पाले के प्रभाव से बचाने के लिए हम आपको चूल्हे की राख के बारे में बता रहे है आलू की फसल पर लकड़ी या गोबर के उपले की राख को छिड़कने से आलू को थोड़ी गर्मी मिल जाती है और फसल को पाला लगने की संभावना कम हो जाती है। राख का इस्तेमाल आलू की फसल में करने से रोग भी नहीं लगते है और पैदावार भी कई गुना बढ़ जाती है इसलिए आलू की फसल में लकड़ी या गोबर के उपले की राख का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे कई अनगिनत लाभ देखने को मिलते है।

कैसे करें उपयोग

आलू की फसल में राख बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है। अक्सर लोग राख को फेंक देते है लेकिन राख को इस तरीक़े से फसल में उपयोग में ले सकते है। राख का उपयोग करने के लिए 12 से 13 किलोग्राम लकड़ी या गोबर के उपले की राख को आलू की फसल पर छिड़क देना है। राख छिड़कने से पत्तियों पर राख की परत बन जाती है और कोहरा-पाला से फ़सल बचती है। और फसल को की पैदावार भी बढ़ जाती है। राख में कई तत्व के गुण होते है जो कीट बिमारियों से भी फसल को बचाती है।

यह भी पढ़े पौष्टिकता की फैक्ट्री है ये हरे पत्ते की सब्जी, सेवन से आंखों की रोशनी होगी 4 गुना साल में आती है सिर्फ दो महीने, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment