खेत की बाउंड्री में लगाएं नाशपाती की ये वैरायटी, 5 साल में होगी लाखों की छप्परफाड़ कमाई एकबार लगाएं जीवन भर मुनाफा पाएं, जाने नाम

On: Friday, December 20, 2024 8:00 PM
खेत की बाउंड्री में लगाएं नाशपाती की ये वैरायटी, 5 साल में होगी लाखों की छप्परफाड़ कमाई एकबार लगाएं जीवन भर मुनाफा पाएं, जाने नाम

किसान खेती किसानी में अगर डबल कमाई करना चाहते है तो खेत की बाउंड्री में भी फलों के पेड़ पौधे लगा सकते है जिससे कुछ सालों में ही लाखों का प्रोडक्शन मिलने लग जाता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की कौन सा पेड़ खेत की बाउंड्री में लगा सकते है।

खेत की बाउंड्री में लगाएं नाशपाती की ये किस्म

आज हम आपको नाशपाती की एक ऐसी बेहतरीन वैरायटी के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। नाशपाती की इस वैरायटी को खेत के चरों तरफ की बाउंड्री में लगा देना चाहिए जिससे फसल भी सुरक्षित रहती है और कुछ सालों बाद इसके पेड़ से भी फलों की उपज मिलने लगती है जिससे डबल कमाई होती है नाशपाती की इस वैरायटी की मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसको खाना बहुत पसंद करते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई भी कर सकते है हम बात कर रहे है एशियाई नाशपाती वैरायटी की तो चलिए जानते है इसको खेत की बाउंड्री कैसे लगा सकते है।

यह भी पढ़े कीमत के मामले में चंदन भी फेल है इस लकड़ी के आगे, मार्केट में बिकती है 8 लाख रु किलो एकबार पेड़ लगाएं जीवन भर करोड़ों कमाएं, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप एशियाई नाशपाती वैरायटी को खेत की बाउंड्री में लगाना चाहते है तो आपको इसके बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको पौधें लगाते समय कोई परेशानी नहीं होगी। एशियाई नाशपाती के पौधों को खेत की बाउंड्री में लगाने के लिए पहले पौधे नर्सरी में तैयार करने होंगे फिर खेत की बाउंड्री में 1.5 फीट का गड्ढा खोदना है। फिर पौधों की रोपाई करनी है पौधे से पौधे के बीच करीब 10 फीट की दूरी रखनी है। एशियाई नाशपाती की वैरायटी के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर जनवरी बहुत अच्छा होता है। रोपाई के बाद इसका पेड़ करीब 5 साल में फल देना शुरू कर देता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप एशियाई नाशपाती की वैरायटी को खेत की बाउंड्री में लगते है तो आप इससे बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है क्योकि इसके फल बाजार में खूब बिकते है। इसका एक पेड़ करीब 30 से 35 किलो तक फल देता है धीरे-धीरे फलों का उत्पादन बढ़ता जाता है। आप इसकी खेती से 4 से 6 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। नाशपाती की नाशपाती वैरायटी बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत करेलों से झूल जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

Leave a Comment