सिर्फ 77 रु में मिल रहे सरसों की पूसा साग-1 किस्म के बीज, घर बैठे इस सरकारी साइट से करें ऑर्डर

सर्दियों में सरसों की खेती करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पूसा साग-1 एक उन्नत किस्म है, इसे कैसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

सरसों की उन्नत किस्म पूसा साग-1

पूसा साग-1 सरसों की एक उन्नत किस्म है। इसकी खेती में किसानों को मुनाफा है। इसे किसान घर बैठे सरकारी संस्थान से आर्डर करके मंगा सकते हैं। 48% छूट के बाद इसके बीज मिल रहे हैं जिससे किसानों को कम लागत में ही इसके बीच मिल जाएंगे। इस वैरायटी की खासियत के बात करें तो एक हेक्टेयर में 21.69 क्विंटल बीज उपज प्राप्त होती है। इसमें औसतन 37.2 फीसदी तेल निकलता है। इसकी खेती कई राज्यों में जैसे कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि में होती है। चलिए जानते हैं कहां से कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

राष्ट्रीय बीज निगम

राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर से किसान घर बैठे सरसों के उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर कई सब्जियों के बीज किसानों को मिल जाएंगे। जिन पर अच्छी छूट में मिलती है और समय-समय पर ऑफर भी रहता है। जिसमें सरसों पूसा साग-1 के बीज 77 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। यह कीमत 48% छूट के बाद निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय बीज निगम ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं। यहां पर साइट के लिंक भी दी गई है तो चलिए जानते हैं कि ऑर्डर कैसे करना है और कितने ग्राम का पैकेट मिल रहा है।

500 ग्राम का एक पैकेट

किसानों को 500 ग्राम का एक पैकेट 48% की छूट के बाद 77 रुपए में मिल रहा है। जिसे राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं। यहां पर स्टोर का लिंक https://www.mystore.in/en/product/nsc-sag-sarson-pusa-sag दिया हुआ है जहां से आर्डर करके दिए गए एड्रेस पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-  15 दिन में गेहूं की फसल सैकड़ों कल्लो से भर जाएगी, ₹120 के खर्चे से बंपर होगी पैदावार, जानिए क्या डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद