चेरी बम की खेती किसान को बना देगी करोड़ों की संपत्ति का मालिक, कम लागत में बरसेगा मुनाफा ही मुनाफा

चेरी बम की खेती किसान को बना देगी करोड़ों की संपत्ति का मालिक। आज हम आपको ऐसी प्रचलित मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमाई के मामले में बहुत तगड़ी है। इतना ही नहीं यह मिर्च छोटी सी गोलाकार की पाई जाती है और केवल एक पौधे पर लगभग 100 मिर्च लग जाती है। इस चेरी बम मिर्च की सामान्य मिर्च से अगर तुलना की जाए तो यह मिर्च बहुत ज्यादा तीखी होती है। इस चेरी बम मिर्च से घर पर अचार और भरवा मिर्ची तैयार की जाती है। आइए इस चेरी बम की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

चेरी बम मिर्च

चेरी बम मिर्च एक बहुत ही छोटे आकार की मिर्च होती है साथ ही यह मिर्च सामान्य मिर्चियों से बहुत ही ज्यादा तीखी पाई जाती है। इस मिर्च की मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड रहती है। इस मिर्च को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इस मिर्च की खेती अगर की जाए तो यह एक ही पेड़ पर लगभग 100 मिर्चियों का उत्पादन देती है। चेरी बम मिर्ची से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

चेरी बम किसानों पर बरसेगा पैसा, सरकार कि इस योजना ने भर दी किसानों की झोलियां, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ

चेरी बम मिर्ची की खेती कैसे करें

चेरी बम मिर्च की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए जलवायु पर ध्यान देना होता है। इसकी खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु बहुत सही माना जाता है। वही इसको उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र में उगाया जाता है। इसको अच्छी रोशनी और धूप में उगाया जाता है। इस मिर्च की खेती के लिए उपजाऊ और जल निकासी वाले मिट्टी सबसे बेहतर होती है। बता दे इस मिट्टी का पीएच मान लगभग 6.0 से लेकर 6.8 के मध्य होना बेहद जरूरी है।

वहीं इसके लिए रेतीली और दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। आपको इसकी खेती के लिए अच्छे से खेत को तैयार कर लेना है इसमें जुताई अच्छे से कर लेना है। इसके बाद में इसके बीजों को वह देना है इसके बाद रोपा आपको तैयार मिलेगा। रोपे को खेत में 20 से 30 दिन के बाद में लगा देना है। इसकी पंक्ति को आपको लगभग 30 से 40 सेमी की पंक्तियों के बीच में पौधे के बीच 25 से 30 सेमी की दूरी होना बहुत जरूरी है। समय बाद यह मिर्च तैयार हो जाएगी इसके बाद आप इसके तुड़ाई कर सकते हैं।

चेरी बम मिर्च से कमाई

चेरी बम मिर्च से कमाई की अगर बात करें तो आपको बता दे कि यह मार्केट में बहुत महंगी होती है। इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से इसे कमाई भी तगड़ी की जा सकती है। इसकी खेती अगर आप एक एकड़ जमीन में भी करते हैं तो आपको कई तरह से मुनाफा होगा आप इस मिर्च को पाउडर बनाकर भी बेच सकते हैं। हरी मिर्ची भी बेच सकते और सुखी मिर्ची भी बेच सकते हैं। इस प्रकार आप कई तरह से लाखों करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: पराली जलाने पर 198 किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई, किसानों का डीबीटी रजिस्ट्रेशन भी हुआ रद्द

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment