किसानों को ₹5 में मिल रहा बिजली पंप कनेक्शन, पानी की समस्या हुई हल, जानिए किसे मिल रहा है स्थाई कृषि कनेक्शन

किसानों को अब खेत की सिंचाई करने के लिए पानी की समस्या नहीं आएगी। सरकार ₹5 में बिजली पंप कनेक्शन दे रही है। चलिए जानते हैं किस राज्य सरकार की योजना है, कैसे लाभ मिलेगा-

सिर्फ 5 रु में मिलेगा बिजली कनेक्शन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को ₹5 में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे किसानों को सिंचाई की असुविधा ना हो। समय पर सिंचाई कर सके। ठंड में भी हल्की सिंचाई की जरूरत पड़ती है। इससे भी फसल को पाला से बचाया जा सकता है। जिसमें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को सिर्फ ₹5 में स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने का फैसला लिया है। इससे कृषि पंप कनेक्शन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वह किसान जो बिजली लाइन के पास में है उन्हें स्थाई कृषि कनेक्शन मिलेगा।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के द्वारा अब निम्न दाब एलटी पोल से उपभोक्ताओं को स्थापित सर्विस लाइन की सुरक्षा जांच होने के बाद, गांव के किसानों को ₹5 में स्थाई कृषि कनेक्शन का लाभ मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा चलिए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

लाभ लेने के लिए यहाँ करें आवेदन

मध्य प्रदेश के किसानों को ₹5 में स्थाई कृषि कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। जल्दी ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें बिजली कंपनी सरल संयोजन पोर्टल के द्वारा उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि ₹1200 प्रति हार्स पावर की सुरक्षा निधि किसान के पहले बिल में जोड़ा जाएगा। इस तरह जो किसान इच्छुक है पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

एमपी के किसानों-पशुपालको को मिलने वाले लाभ

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और पशुपालकों को कई सारे लाभ दिए जा रहे हैं। जिसमें हाल ही में मुख्यमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का कहना है कि आने वाले 5 सालों में सिंचाई क्षमता को 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर सरकार एक करोड़ हेक्टेयर तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

वह पशुपालक जो 10 गाय से अधिक का पालन करते हैं उन्हें सब्सिडी भी दिया जाएगा। ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके। आने वाले 4 सालों में 1,25,000 अस्थाई बिजली कनेक्शन वाले किसानों को सोलर पंप का लाभ भी दिया जाएगा। ताकि बिजली की आपूर्ति को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। प्रदेश के अर्थव्यवस्था को सरकार दोगुना करने का पूरा प्रयास करेगी।

यह भी पढ़े- 15 दिन में गेहूं की फसल सैकड़ों कल्लो से भर जाएगी, ₹120 के खर्चे से बंपर होगी पैदावार, जानिए क्या डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद