कड़ाके की ठंड में गाय-भैंस की दूध देने की क्षमता पर पड़ेगा असर। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। कड़ाके की ठंड पड़ना भी शुरू हो चुकी है अब ऐसे में पशुओं पर खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कड़ाके की ठंड में पशुओं के दूध देने की क्षमता पर भी बहुत गहरा असर पड़ता है। पशुपालकों और किसानों को अपने घर में पशुओं को स्वस्थ और ठंड से बचने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो पशुओं में दूध देने की क्षमता में भी कमी नहीं आएगी ऊपर से आपके पशु भी स्वस्थ और कड़क रहेंगे। लिए हम आपको बताते हैं कि आपको पशुओं का कैसे ध्यान रखना है। आपको इन तीन बातों पर अमल करना है।
पशुओं को ठंड से बचाना
पशुओं को ठंड से बचाना सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि ठंड से पशुओं को अगर ठंड से नहीं बचाया जाए तो उनके दूध देने की क्षमता पर भी असर पड़ता है साथ ही पशु बीमार भी पड़ जाते हैं। इसके लिए आपको पशुओं के शेड की अच्छे से मरम्मत करनी चाहिए। फर्श पर पुआल बिछाए और 100 वाट वाला बल्ब इनके शेड में लगाना है।
यह भी पढ़े: आलू के भाव ने तोड़ा बीते 4 सालों का रिकॉर्ड, खुशी से झूम उठे किसान, जाने आलू का वर्तमान भाव
पशुओं के खानपान पर ध्यान दें
पशुओं को ठंड के समय में खानपान पर खास ध्यान देना होता है जिससे कि उनको किसी प्रकार से कोई बीमारी या कोई दिक्कत ना हो सके। सही मात्रा में पशुओं को पोषक आहार उपलब्ध करवाना चाहिए। पशुओं को आपको संतुलित खान-पान देना है ताकि वह बीमार ना पड़े। आपको पशुओं को महीने में दो से चार बार सरसों का तेल जरूर पिलाना है।
पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
कड़ाके की ठंड में पशुओं को कई तरह के नुकसान पहुंचाते हैं। जिसके लिए आपको कुछ खास बातों पर ध्यान रखना होता है। वरना इससे पशु बीमार भी पड़ सकता है। ठंड के समय में पशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर खास ध्यान देना चाहिए। पशुओं को चिकित्सकों से जांच करवाई और टीकाकरण करवाते रहे ताकि वह स्वस्थ और मजबूत रहे।