Gardening tips: गुच्छों में फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, सर्दियों में पौधे को धूप में रखने के लिए आजमाएं ये तगड़ा जुगाड़, देखें शानदार कमाल

On: Wednesday, December 18, 2024 4:00 PM
Gardening tips: गुच्छों में फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, सर्दियों में पौधे को धूप में रखने के लिए आजमाएं ये तगड़ा जुगाड़, देखें शानदार कमाल

Gardening tips: गुच्छों में फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, सर्दियों में पौधे को धूप में रखने के लिए आजमाएं ये तगड़ा जुगाड़, देखें शानदार कमाल।

फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

गुलाब का पौधा हर घर के बगीचे, बालकनी या छत पर लगा हुआ होता है। गुलाब के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है। गुलाब के पौधे को तेजी से ग्रो करने के लिए खाद पानी के साथ धूप की भी बहुत जरूरत होती है लेकिन सर्दियों के मौसम में धूप बहुत कम निकलती है जिससे पौधे को सही तरीके से धूप नहीं मिल पाती है और गुलाब का पौधा सही से ग्रोथ नहीं कर पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर धूप दे सकता है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, पौधे को घना बनाने का खुल गया माली का राज, जाने नाम

पौधे को धूप में रखने के लिए आजमाएं ये जुगाड़

सर्दियों के सीजन में गुलाब के पौधे को धूप देने के लिए हम आपको रिफ्लेक्टर के तौर पर कांच के शीशे के बारे में बता रहे है। तेज धूप के लिए अक्‍सर शीशे का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब के पौधे में फूल उगने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है अगर गुलाब के पौधों को सही ढंग से धूप ना मिले तो जितना भी खाद पानी डाल लें उसमें फूल नहीं आएंगे। अगर आपके घर के बगीचे या बालकनी में धूप अच्छे से नहीं आती है तो आप कांच के शीशे का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे करें इस्तेमाल

गुलाब के पौधे को धूप देने के लिए शीशे का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए शीशे का रिफ्लेक्‍शन सीधे गुलाब के पौधे पर पड़ना चाहिए। जिससे मिट्टी का तापमान सही बना रहेगा। ध्यान रहे रिफ्लेक्टर का इस्‍तेमाल गुलाब के पौधे में सिर्फ 1 से 2 घंटे तक करना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे को धूप मिलती है और गुलाब का पौधा अच्छे से ग्रो करता है और फूलों की पैदावार भी काफी तेजी से बढ़ती है। गुलाब के पौधे को समय-समय पर गोबर, सरसों की खली की खाद भी देनी चाहिए। गोबर और सरसों की खली की खाद गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े चने की फसल के लिए जबरदस्त तगड़ा जुगाड़, जो दोगुनी कर देगा दानों की पैदावार 1 एकड़ में होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जाने खेती का तरीका

Leave a Comment