लीज की जमीन पर किसान ने शुरू की खेती, आज करोड़ों में कमा रहा मुनाफा, मिली शानदार सफलता

On: Wednesday, December 18, 2024 11:00 AM

एक कहावत है कि इरादे अगर मजबूत हो तो मंजिल दूर नहीं होती और यह कहावत किसान ने सच कर दिखाई है। हम आपको आज ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लीज पर जमीन लेकर करोड़ों का मुनाफा कमाया है। इस किसान के पास खुद की 6 एकड़ जमीन है लेकिन आज वह लीज पर लेकर 40 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं और करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं। आइए इस किसान की सफलता के बारे में जानते हैं।

प्रगतिशील किसान मुकेश त्रिवेदी

प्रगतिशील किसान मुकेश त्रिवेदी रायबरेली के लालगंज के रहने वाले हैं। इनके पास खुद की 6 एकड़ जमीन है जहां पर इन्होंने सन 1996 से खेती की शुरुआत की थी। किसान मुकेश त्रिवेदी एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इन्होंने लीज पर जमीन लेकर आलू, शिमला मिर्च, अचारी मिर्च, कद्दू, पपीता, टमाटर की खेती शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: दिव्यांग किसान ने खेती की दुनिया में उड़ाया गर्दा, इस फूल की खेती करके कमा रहा चार गुना ज्यादा मुनाफा

लीज की जमीन पर खेती

मुकेश त्रिवेदी का कहना है कि 2021 के समय कोरोना काल के बाद में शिमला मिर्च समेत कई सब्जियों की खेती में उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी चाही इसके बाद उनको बहुत ही कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा मिला। उनके पास पहले से खुद की 6 एकड़ जमीन थी जिसके बाद उन्होंने आज 40 एकड़ जमीन में खेती शुरू कर दी है।

किसान ने 20 एकड़ जमीन पर आलू की खेती की हुई है तो आज वह एक बीघे में 100 क्विंटल आलू का उत्पादन हो जाता है। बता दे की सालाना उनको 3 से 4000 क्विंटल आलू का उत्पादन मिल जाता है जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है।

मंडी में सब्जियों की बिक्री

किसान मुकेश त्रिवेदी का कहना है कि इन सब्जियों को वह रायबरेली की मंडी में भेजते हैं जहां पर इनकी बिक्री हो जाती है। जहां से उनको अच्छी कमाई हो जाती है। इसके साथ ही सभी प्रकार की फसलों से उनको एक सीजन में लगभग 40 से 45 लाख रुपए की कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़े: कड़ाके की ठंड में दुधारू पशुओं को इस रोग से खतरा, जाने इसके लक्षण और बचाव के उपाय

आलू और शिमला मिर्च की खेती

मुकेश कुमार का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती इतनी आसान नहीं होती क्योंकि यह ज्यादातर खेती पहाड़ी इलाकों में की जाती है लेकिन इसकी खेती करके वह तगड़ी कमाई करते हैं। शिमला मिर्च को उगाने में लगभग 9 महीने का समय लग जाता है। वह मल्चिंग तकनीकी का इस्तेमाल करके फसलों की खेती करते हैं और इनका कहना है कि यह आलू और शिमला मिर्च की खेती बहुत बड़े स्तर पर करते हैं।

खेतो में सिंचाई

किसान ने पुरे खेतों में ड्रिप सिंचाई के जरिए शिमला मिर्च और टमाटर के साथ कद्दू में इसका इस्तेमाल किया जाता है वही नींबू के 150 पेड़ लगाकर इन्होंने रखे हुए जिससे इनको अच्छी कमाई मिल जाती है साथ ही गर्मियों में इसके डिमांड बढ़ने से भी इनको अच्छी कमाई होती है। फिलहाल यह स्ट्रॉबेरी की खेती करने का प्लान बना रहे हैं। किसान बाकी किसानों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

सब्जियों की खेती से कमाई

मुकेश त्रिवेदी का कहना है कि यह सभी सब्जियों को मिला करके साल भर में लगभग 1.5 करोड़ की कमाई कर लेते हैं। इतना ही नहीं यह किस सभी किसानों के लिए एक प्रेरणा भी बन चुके हैं।

यह भी पढ़े: किसान मनोज कुमार कर रहा मशरूम की खेती से 8 से 9 लाख की कमाई, कई लोगों को उपलब्ध कराया रोजगार

Leave a Comment