कद्दू की बेल में यह जादुई चीज डाले, 1000 फलों से झूल जाएगी बेल, जाने कद्दू के लिए खाद जो फ्री में होगी तैयार

On: Wednesday, December 18, 2024 9:00 AM
कद्दू के पौधे

कद्दू की बेल में कौन-सी खाद दें, कैसे देखभाल करें, कीड़े-बीमारी आदि से कैसे बचाएं, इस बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। जिसमें कद्दू के लिए खाद ऐसी बताई गई है जो की बेहद सस्ती और सरल है।

कद्दू की सब्जी

कद्दू की सब्जी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। कुछ लोगों को बहुत पसंद भी होती है। इसे घर पर उगाना आसान है। आप घर की छत पर, बालकनी में या बगीचे में इसे आसानी से उगा सकते है। इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत तो नहीं होती लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। बढ़िया खाद देंगे तो ज्यादा मात्रा में फल आएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी खाद दे, कीड़े अगर लगते हैं तो क्या करें, बीमारियों के लिए भी क्या करें, इन सब चीजों का सरल सस्ता टिकाऊ उपाय क्या है।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

कद्दू के लिए खाद

कद्दू के पौधे को उस जगह पर लगाए जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो या 8 से 9 घंटे की धूप आती हो। इसके बाद अगर उसमें कीड़े या किसी बीमारी का प्रकोप दिखाई दे रहा है तो आधा लीटर पानी में एक गिलास छांछ में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। वही खाद की बात करें तो सभी बेल वाली सब्जियों को यह खाद दे सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में 50 ग्राम सरसों की खली का पाउडर मिलाना है और उसमें एक गिलास छाछ डालना है। इन सब चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद 24 घंटे के लिए छांव वाली जगह पर रखना है। फिर पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके डाल देना है।

सरसों की खली में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो कि पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर होता है और छांछ डालने से बीमारी आदि भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: सर्दियों में नहीं सूखेगा अपराजिता, खूबसूरत फूलों से भर जाएगा, जानिए क्या करें और कौन सी खाद दें

Leave a Comment