Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, पौधे को घना बनाने का खुल गया माली का राज, जाने नाम।
करी पत्ता में लगे कीड़ों का आतंक मिटा देगा ये घोल
करी पत्ता के पौधे में अक्सर कीड़ों का आतंक मचा हुआ होता है जिससे करी पत्ता का पौधा अच्छे से ग्रोथ भी नहीं कर पता है और घना नहीं होता है। ऐसे में पौधे को हरा भरा और खूब घना बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने घोल के बारे में बता रहे है जो पौधे में लगे सारे कीड़ों को हमेशा-हमेशा के लिए जड़ से खत्म कर देगा। ये घोल आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बेहद लाभकारी और असरदार साबित होते है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
करी पत्ता के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए छाछ, सरसों की खली, कोकोपीट, नीम का तेल से बना कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है। ये चारों ही चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इन चीजों से बना पोषक तत्वों से भरपूर घोल करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। छाछ में फ़ॉस्फ़ोरस, कैल्शियम, पोटैशियम के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और फ़ंगल इन्फ़ेक्शन कीड़ों से भी बचाते है। नीम का तेल पौधे में कीटनाशक का काम करता है और कोकोपीट पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखती है। जिससे पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन चीज का इस्तेमाल करी पत्ता के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करे उपयोग
करी पत्ता के पौधे में घर पर बना ये कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में आधा लीटर छाछ, आधा चम्मच नीम का तेल, 100 ग्राम सरसों की खली, और कोकोपीट को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और एक मग में भर कर करी पत्ता के पौधे में डालना है। ऐसा करने से कीड़े पौधे में से जड़ से खत्म हो जाते है और पौधा हरा-भरा-घना हो जाता है। इस कीटनाशक घोल का इस्तेमाल आप महीने में 3 से 4 बार कर सकते है।