घर की सजावट में पौधों का भी बहुत योगदान होता है पौधों के खूबसूरत फूल और पत्तियां घर की खूबसूरती को बढ़ाने में चार चांद लगा देती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
घर की सजावट के लिए लगाएं ये 3 पौधे
आज हम आपको तीन ऐसे बेहतरीन खूबसूरत पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधे कम देखभाल में भी बढ़िया ग्रोथ के साथ पनपते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है ये पौधे घर के वातावरण को भी एकदम शुद्ध और फ्रेश रखते है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इन पौधों को आप अपने घर के अंदर बगीचे बालकनी कही पर भी आसानी से लगा सकते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
कृष्ण कमल का पौधा
कृष्ण कमल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए ये एक तेज़ी से बढ़ने वाली बेल है जिस पर बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित फूल लगते है। कृष्ण कमल के पौधे को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है की इसे घर में लगाने से जीवन में शांति, सुख, समृद्धि, उन्नति और सभी तरह के योग बनते है। इसके फूल घर की सजावट के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है। कृष्ण कमल के फूल बहुत आकर्षित और मनमोहक होते है। ये पौधा नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

बिगोनिया का पौधा
बेगोनिया एक बारहमासी फूल वाला पौधा है इसकी कई प्रजातियां होती है। बेगोनिया के पौधों में से कुछ को घर के अंदर सजावटी पौधे के रूप में उगाया जाता है। बेगोनिया के पौधे को छाया पसंद होती है बेगोनिया के फूलों का रंग सफ़ेद, गुलाबी, लाल, पीला होता है बेगोनिया एक इनडोर हाउसप्लांट भी होता है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। घर की सजावट के लिए बेगोनिया के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

चाइनीज एवरग्रीन का पौधा
चाइनीज एवरग्रीन का पौधा एक बहुत खूबसूरत शो वाली पत्तियों का एक लोकप्रिय पौधा है ये एक ऐसा पौधा है जिसे घर में उगाना बहुत ज्यादा आसान होता है। ये कम रोशनी में भी ग्रो कर सकता है। चाइनीज एवरग्रीन के पौधे को घर में लगाने से वातावरण शुद्ध और सकारात्मक रहता है चाइनीज एवरग्रीन में चांदी, हरे, गुलाबी या पीले रंग की विविधता के साथ बहुत सारे बड़े पत्ते होते है इसकी देखभाल करना बेहद आसान होता है इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद