नींबू, अनार और अंगूर दिसंबर महीने में ऐसे लगाए, फटाक से पौधा होगा तैयार, जानिए कैसे

On: Monday, December 16, 2024 9:00 PM
नींबू की कटिंग

अगर आप घर पर नींबू, अनार या अंगूर का पौधा लगाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं दिसंबर महीने में इसे कैसे लगा सकते हैं-

नींबू, अनार और अंगूर

नींबू, अनार, अंगूर में से कोई भी पौधा आप दिसंबर या जनवरी महीने में आसानी से घर पर उगा सकते हैं। इसे लगाने का तरीका भी सरल है और मुफ्त में भी इसे लगा सकते हैं। ज्यादातर घरों में नींबू बहुतायत रूप से इस्तेमाल में आता है। अनार भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, अंगूर भी कुछ लोग अब घर पर लगा लेते हैं तो अगर आप इनमें से कोई भी पेड़ अपने घर में लगाना चाहते हैं तो चलिए इस मुफ्त में लगाने का सही तरीका बताते हैं। जिससे इसके पेड़ नहीं खरीदना पड़े।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

दिसंबर में ऐसे लगाए पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आप दिसंबर या जनवरी महीने में नींबू, अंगूर और अनार आदि का पौधा तैयार कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको उस पेड़ से कटिंग / टहनी लेनी है जिसमें ढेर सारे फल फूल आते हो।
  • यहां पर आपको 8 से 10 इंच की एक कटिंग लेनी है जिसमें कम से कम चार गांठ हो।
  • इसके बाद पत्ते और कांटे काट देने हैं कटिंग से।
  • जमीन में एक छोटा सा गड्ढा हाथ से बनाना है और उसमें रेत भरना है
  • कटिंग को आप थोड़ी देर रूटिंग मिश्रण में डुबोकर रख सकते हैं या बिना रूटिंग मिश्रण लगाए भी कटिंग मिट्टी में लगा सकते है।
  • इसके बाद अच्छे से हल्के हाथों से मिट्टी दबाकर पानी देना है।
  • इसके बाद एक प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बोतल का मुंह काटकर इससे कटिंग को ढक देना है। ध्यान रखे बोतल साफ़ होनी चाहिए।
  • जब नई शाखाएं फूटने लगे तो इसका मतलब है पौधा लगा चुका है।
  • अगली बरसात आने तक आपको पौधे को समय-समय पर पानी देते रहना है। बरसात में आप फिर से दूसरी जगह पर भी लगा सकते हैं।

इस तरह आसानी से कटिंग दिसंबर, जनवरी महीने में इन फलों की तैयार की जा सकती है। बस आपको कटिंग वहां से लेनी है जिसके पेड़ में बढ़िया ज्यादा फल आते हो। नींबू की कटिंग इस समय आसानी से लगा सकते है।

यह भी पढ़े- कम खर्चे में करना है लाखों का व्यवसाय, तो 16 दिसंबर से यहां शुरू हो रही मशरूम की ट्रेनिंग, जानिए रजिस्ट्रेशन शुल्क

Leave a Comment