सर्दियों में आलू की फसल को पाले से बचाने का ये फ्री उपाय है लाजवाब, जानें आलू की फसल को पाले से बचाने के 3 तरीके

सर्दियों में आलू की फसल को पाला लग सकता है जिससे बचाने के लिए इस लेख में आपको एक फ्री का और दो खर्च वाला उपाय भी बताया गया है-

सर्दियों में आलू की फसल को लगता है पाला

सर्दी के मौसम में आलू के साथ-साथ अन्य फसलों को भी पाला से नुकसान होता है। पाले का खतरा सर्दियों में मंडराने लगता है। तेज हवा, कोहरा, तापमान गिरना इससे फसल खराब हो जाती है और मेहनत के साथ लागत भी पानी में चली जाती है। जिसके लिए कई ऐसे उपाय है जिसे किसान अपनी फसल को पाला कोहरा से बचा सकते हैं।

आलू की फसल को पाले से बचाने का फ्री का उपाय

आलू की फसल को पाला कोहरा से बचाने का एक फ्री का तरीका भी है। जिससे किसान आसानी से फसल को गर्माहट दे सकते हैं और पाला से बचा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें लकड़ी के राख की जरूरत होगी। राख का छिड़काव किसान फसल के ऊपर कर देंगे तो पाला लगने की संभावना कम हो जाएगी। यहां पर किसानों को ठंडी राख का इस्तेमाल करना है। सर्दियों में राख आसानी से मिल जाती है।

यह भी पढ़े-  किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

अन्य दो खर्चीले तरीके

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार आलू के फसल को पाला से बचाने के दो अन्य ऐसे उपाय जानिये जिनमें किसानों को खर्च भी कम आता है-

  • जिसमें पहले उपाय की बात करे तो किसान खेतों में टांट लगाकर भी अपनी फसलों को पाला से बचा सकते हैं। टांट के अलावा नेट भी फसलों को पाला से बचाने में मददगार होता है।
  • इसके अलावा गंधक का छिड़काव भी कर सकते हैं। अगर राख से फसल नहीं बच पा रही है तो एक लीटर गंधक, 1000 लीटर पानी में मिला करके लगभग एक हेक्टर की जमीन में स्प्रे कर सकते हैं। गंधक फसल को पाला से बचाने में मददगार होता है।

इसके अलावा किसान मेड़ो के किनारे ऊंचे लंबे चौड़े पेड़ लगाकर भी ठंडी हवाओं को खेतों के भीतर आने से रोक सकते हैं। हल्की सिंचाई से भी मिट्टी के तापमान को गिरने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े- कम खर्चे में करना है लाखों का व्यवसाय, तो 16 दिसंबर से यहां शुरू हो रही मशरूम की ट्रेनिंग, जानिए रजिस्ट्रेशन शुल्क

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment